Home Breaking News सिर्फ 300 रुपये कमाई और 2.52 करोड़ का GST नोटिस, जानिए क्या देवेंद्र का मामला
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

सिर्फ 300 रुपये कमाई और 2.52 करोड़ का GST नोटिस, जानिए क्या देवेंद्र का मामला

Share
Share

नोएडा। जिला बुलंदशहर के कस्बा नरौरा के देवेंद्र कुमार चौंक गए्र जब उन्हें पता चला कि उसके नाम पर गाजियाबाद और अलीगढ़ में फर्म संचालित हो रही हैं। दोनों फर्म ने वर्ष 2022-23 में 2.52 करोड़ का टर्न ओवर किया है। जिस पर उन्हें जीएसटी देना है।

लोगों के यहां निर्माण स्थल पर जाकर ईंट-मिट्टी उठाकर दिनभर में 300 रुपये कमाने वाले देवेंद्र को जीएसटी विभाग के दो नोटिस प्राप्त हुए। जिसमें उसे जीएसटी भरने के लिए कहा गया।

एक फर्म गाजियाबाद में और दूसरी अलीगढ़ में

कोतवाली सेक्टर-63 में दर्ज कराई एफआइआर में देवेंद्र कुमार ने बताया कि 13 मार्च 2023 वह काम पर गया था। मिस्त्री को ईंटें पकड़ा रहा था, इसी बीच सूचना मिली कि उसके नाम से डाक द्वारा कुछ पत्र आए हैं। देखा तो पता चला कि उसके नाम पर दो फर्म हैं। एक फर्म गाजियाबाद में जेके टैंडर्स फर्म है और दूसरी अलीगढ़ में है।

दिल्ली में भारी बारिश का कहर! कल बंद रहेंगे स्कूल, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

गाजियाबाद की फर्म ने वर्ष 2022-23 में 1.36 करोड़ और अलीगढ़ की फर्म ने 1.16 करोड़ रुपये का टर्न ओवर किया है। जिस पर उसे जीएसटी जमा करना है।

जीएसटी नंबर की जांच कराने पर पता चला कि फर्म को कोई जितेंद्र कुमार सिसौदिया चला रहे हैं। वह अपनी मेल आइडी इस्तेमाल करता है, जबकि देवेंद्र कुमार ने कभी भी किसी फर्म का कोई पंजीकरण नहीं कराया है। उसका दोनों फर्म से कोई लेना देना नहीं है।

लॉकडाउन में खोई थी नौकरी

See also  नोएडा में होली पर हुड़दंग में 20 लोग हुए घायल और अस्पताल पहुंचे

देवेंद्र ने बताया कि तीन वर्ष पहले करीब चार माह तक उसने सेक्टर-63 स्थित आइटेल कंपनी में बतौर पैकिंग हेल्पर के रूप में काम किया था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह गांव में राज-मिस्त्री का काम कर रहा है।

उस समय कंपनी के ठेकेदार प्रशांत और जितेंद्र कुमार सिसौदिया ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर वेतन देने के लिए प्राप्त किए थे। दाेनों लोगों ने ही उसके नाम पर फर्जी तरीके से फर्म तैयार कराई हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...

Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सास-दामाद ने साथ रहने का किया फैसला, काउंसलिंग के बाद पति के साथ रहने से किया इनकार

अलीगढ़: बहुचर्चित सास-दामाद लव स्टोरी एक स्थाई मोड़ पर पहुंच गया है. मडराक...

Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

बागपत के विपुल जैन हुए द ग्रेट इंड़ियन अवार्ड 2025 से पुरस्कृत

– एनडीआरएफ के डीजी सीनियर आईपीएस संजय कुमार ने किया बागपत के...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

PMGSY के तहत सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर एक्शन, मुख्य अभियंता पर गिरी गाज

मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई एसएन सिंह अल्मोड़ा को मूल विभाग सिंचाई विभाग देहरादून भेज...