Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल पर ईडी का छापा: ऑफिस में खंगाल रही कागजात, दिल्ली और गोवा में भी कार्रवाई
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा के वेनिस मॉल पर ईडी का छापा: ऑफिस में खंगाल रही कागजात, दिल्ली और गोवा में भी कार्रवाई

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित ग्रैंड वैनिस माल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी हुई है। चार इनोवा गाड़ियों में ईडी की टीम ग्रैंड वैनिस मॉल पहुंची। टीम में शामिल सदस्य माल के दफ्तर में कागजात खंगाल रहे हैं।

सूत्रों का दावा है कि ग्रैंड वैनिस मॉल के मालिक सत्येंद्र उर्फ मोंटू भसीन बिल्डर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी हुई है। निवेशकों से मोटी रकम हड़पने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। बिल्डर पर मनी लॉड्रिंग का आरोप है।

लंबे समय से दो पाटर्नरशिप को लेकर भी चल रहा है विवाद

ग्रैंड वेनिंस मॉल में पार्टनरशिप को लेकर मोंटू भसीन का डीएस ग्रुप के साथ भी लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिछले महीने पुलिस ने भी मोंटू भसीन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।

दरअसल कुछ समय पहले मॉल का करीब 70 प्रतिशत शेयर डीएस समूह ने खरीद लिया था। उसके बाद से दोनों ग्रुपों के बीच विवाद चल रहा है। भसीन बिल्डर के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें कुछ खरीदारों ने मोटी रकम लेकर दुकान न देने का आरोप लगाया था।

See also  हेल्दी और फिट रहने के लिए डाइट में इन चीजों को जरूर करें शामिल
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...