Home Breaking News दनकौर रेलवे स्टेशन पर टूटा बिजली का तार, चपेट में आया एक यात्री, कई ट्रेनें प्रभावित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दनकौर रेलवे स्टेशन पर टूटा बिजली का तार, चपेट में आया एक यात्री, कई ट्रेनें प्रभावित

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के दनकौर रेलवे स्टेशन पर (हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर) रविवार सुबह बिजली का तार टूटने से हादसा हो गया। रेलवे ट्रैक के नजदीक से गुजर रहा एक युवक करंट की चपेट में आने से झुलस गया। करंट के झुलसा युवक ककोड़ कोतवाली क्षेत्र के वैर कस्बे के बताया जा रहा है। जीआरपी द्वारा युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया। इसकी जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो माइक द्वारा सभी को सचेत कर दिया गया। जिस स्थान पर तार टूट कर गिरा उसकी निगरानी के लिए कई कर्मचारियों को लगा दिया गया।

बताया जाता है कि वह कस्बा निवासी एक युवक इस ट्रैक के नजदीक से गुजर रहा था कर्मचारियों ने आवाज देकर उसे काफी रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। सूचना के करीब 15 मिनट बाद तार को जोड़ने के लिए विद्युत कर्मी भी पहुंच गए।

तार टूटने से लेकर ट्रैक शुरू होने तक करीब दो घंटे के समय अंतराल तक मुख्य ट्रैक बाधित रहा। इस ट्रैक पर कैफियत और केजीएन रेलगाड़ी को रोका गया। जबकि अन्य ट्रेकों पर करीब एक घंटे तक विभिन्न स्टेशनों वैर, खुर्जा व अन्य पर करीब आठ ट्रेनों को रोका गया।

शॉर्टकट की वजह से होते हैं हादसे

दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक कई वर्षों से ओवरब्रिज बना हुआ है। सभी वाहन इस ओवर ब्रिज से होकर दनकौर और सिकंदराबाद की तरफ जाते हैं। लेकिन अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के चक्कर में अधिकांश पैदल चलने वाले लोग जान को जोखिम में डालकर ओवर ब्रिज के नीचे से रेलवे ट्रैक को पार करते हुए गुजरते हैं।

See also  भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने सुसाइड किया: सारनाथ के होटल में पंखे से लटका मिला शव, मौत से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव थीं

इसके अलावा ओवर ब्रिज के नीचे ऑटो खड़े रहते हैं जिसके कारण भी लोग ट्रैक को पार करने के लिए मजबूर होते हैं। जल्दबाजी की इसी हड़बड़ाहट में ओवर ब्रिज के नीचे कई हादसे हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि इस अवैध कट को दीवार लगाकर बंद कर देना चाहिए ताकि हादसों को रोका जा सके।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...