कुशीनगर। कुशीनगर जिले की विशुनपुरा थाना पुलिस और तरयासुजान व कोतवाली पडरौना की संयुक्त टीम की शनिवार तड़के पिकअप सवार दो गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। तड़के चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि विशुनपुरा क्षेत्र के गगलवा गांव के सामने गंडक नहर की पटरी पर पिकअप सवार गो तस्कर मौजूद हैं, जो गोवंश कटान के लिए बिहार की ओर जा रहे हैं। कुछ ही समय में टीम वहां पहुंच गई।
पुलिस टीम पर तस्करों ने झोकी फायरिंग
पुलिस को देखते ही दो गो तस्कर नहर किनारे झाड़ियों की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो गो तस्करों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों तस्करों को धर दबोचा।
तस्करों के कब्जे से पशु कटान के हथियार, तमंचा, कारतूस, लकड़ी का बड़ा टुकड़ा आदि बरामद हुआ। मौके से खोखा भी मिला है। पुलिस काफी दिनों से दोनों तस्करों की तलाश में थी। यह तस्कर पटहेरवा थाने के वांछित हैं। पिकअप पर छह गोवंश मिले।
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में दो गो तस्करों को पकड़ा है, जिनकी काफी दिनों से तलाश थी। घायल गो तस्कर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। टीम में तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा, कोतवाली पडरौना के प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान आदि शामिल रहे।
गिरफ्तार गो तस्कर
- वाजिद अली वार्ड संख्या 15 फाजिलनगर थाना पटहेरवा (घायल)।
- बिट्टू गुप्ता बाजार टांड महुवा थाना तरकुलवा जिला देवरिया।