Home Breaking News कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कुशीनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

Share
Share

कुशीनगर। पडरौना की पुलिस के लिए गुरूवार और शुक्रवार का दिन अहम रहा। गुरूवार की रात अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने कटिहार गैंग के एक सदस्य को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया वहीं शुक्रवार की रात तरयासुजान थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गैंग के एक अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को ही गोरखपुर जिले की पुलिस ने भी इसी गैंग के चार सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुई मुठभेड़

तरयासुजान पुलिस व स्वाट टीम देर रात बिहार बार्डर इलाके में गश्त पर थी। सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल मौके लिए रवाना हो गई। पुलिस का वाहन देख वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा लिया। घिरता देख उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया। संयोग रहा कि गोली पुलिसकर्मियों को नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गिर पड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस मिले। उसकी पहचान अरूण कुमार यादव निवासी जोराबगंज थाना कोड़ा जिला कटिहार बिहार के रूप में हुई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर

मुठभेड़ की खबर पर एएसपी रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच जानकारी ली। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी धवल कुमार जायसवाल ने बताया कि अरूण गुरुवार रात को अहिरौली बाजार क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। उसकी तलाश में जिले के सभी थानों के अलावा स्वाट टीम को लगाया गया था। रात को उसका लोकेशन तरयासुजान क्षेत्र में मिलने पर पुलिस टीम उसकी तलाश में लगी थी।

See also  प्रीतम सिंह कांग्रेस से हैं नाराज! CM पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल

गुरुवार को भी हुई थी मुठभेड़

हाटा अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर बुजुर्ग के पास गुरुवार की देर रात पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी। बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने भी गोलियां दागीं। इस दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। दूसरा साथी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष विवेकानंद यादव के अनुसार पुलिस सूचना मिली कि लूट व छिनैती करने वाले दो बदमाश भगवानपुर के पास किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं । इस पर अहिरौली पुलिस, हाटा पुलिस तथा स्वाट टीम संयुक्त रूप बदमाशो के फिराक में लग गई। इसी बीच बाइक पर दो लोग आते दिखे। रुकने का इशारा करते ही फायर झोंक दिए। पुलिस टीम द्वारा द्वारा की गई जबाबी फायरिंग में एक बदमाश पवन कुमार, थाना खोड़ा, जिला कटिहार बिहार घायल हो गया और गिर पड़ा। दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...