Home Breaking News गाजियाबाद में इंजीनियरिंग के छात्र ने छत से कूदकर दी जान, कमरे में खून से सना मिला चाकू
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में इंजीनियरिंग के छात्र ने छत से कूदकर दी जान, कमरे में खून से सना मिला चाकू

Share
Share

गाजियाबाद। जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में बीटेक के एक छात्र ने परीक्षा में विफल होने के  बाद तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। बिल्डिंग से कूदने से पहले उसने हाथ की नस और गर्दन पर ब्लेड मारा था।

छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जहां, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिछले दिनों हुई परीक्षा में फेल होने पर वह अवसाद से गुजर रहा था।

डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि तेलंगाना निवासी 21 वर्षीय छात्र एनएच-नौ स्थित एक कॉलेज में बीटेक आर्किटेक्चर में तृतीय वर्ष में पढ़ रहा था। वह इंद्रगढ़ी में सेवानिवृत्त दारोगा ओम प्रकाश के मकान में दूसरे तल पर रहता था।

केरल में बम धमाका: यूपी में हाईअलर्ट, ऑनलाइन कार्यक्रमों पर ATS की नजर, कई जिलों पर विशेष निगरानी

सुसाइड से पहले छात्र ने बहन को भेजी फोटो

उन्होंने बताया कि शनिवार रात दो बजे के बाद उसने हाथ और गर्दन पर ब्लेड मारे और फोटो खींचकर अपनी बहन को भेजे। फोटो देखकर बहन ने बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बहन ने उसके दोस्त को फोन किया और जब तक वह मौके पर पहुंचता तब तक वह तीसरे तल पर जाकर छलांग लगा दी थी।

पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं

डीसीपी ग्रामीण का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। उन्होंने कोई शिकायत नहीं दी है। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

See also  "बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा...", सोशल मीडिया पर युवक के पोस्ट से मची खलबली, देवबंद से पकड़ा गया मदरसे का छात्र
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...