Home Breaking News नताली के दम पर जीती इंग्लैंड टीम, टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की हार से शुरुआत
Breaking Newsखेल

नताली के दम पर जीती इंग्लैंड टीम, टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की हार से शुरुआत

Share
Share

नई दिल्ली। महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 5.3 ओवर शेष रहते 138 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 18 गेंद में 34 रन की पारी खेली और फिर अपनी ही गेंद पर चिनले हेनरी का शानदार कैच लपका।

डंकले और डैनी व्याट (11) ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 37 रन जोड़े। एलिस कैप्सी ने निराश किया। हालांकि, नेट साइवर ब्रंट (नाबाद 40) और कप्तान हीथर नाइट (नाबाद 32) ने 67 रन की नाबाद चौथे विकेट की साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी।

Aaj ka Panchang, 12 February 2023: आज स्वाति नक्षत्र में बनें ये शुभ योग, अवश्य मिलेगी सफलता

वेस्टइंडीज ने दिया था 136 रन का लक्ष्य

बता दें कि वेस्टइंडीज ने 38 डिग्री सेल्सियस तक की चिलचिलाती गर्मी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वेस्टइंडीज ने कप्तान हेले मैथ्यूज के साथ 32 गेंद में 42 रन की बदौलत सात विकेट पर 135 रन बनाए। टीम में वापसी करने वाली स्टैफनी टेलर ने तीन रन बनाए। मैथ्यूज ने अपनी के दौरान 8 चौके लाए।

नहीं चला स्टैफनी टेलर का बल्ला

कप्तान के अलावा शेमेन कैंपबेल ने भी 37 गेंद में 34 रन की कैमियो पारी खेली। बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए। वहीं, दोनों ही टीमों को तेज गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन सबसे सफल गेंदबाज थी, जिन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लिए। सोफी को दो विकेट अंतिम ओवर में मिले।

See also  आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में पहले दिन बनाए 274/5
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...