दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आरके पुरम में हुए डबल मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने रविवार की देर रात दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों की पहचान किशन और गणेश के रूप में हुई है. इस मामले में अब कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या पांच हो गई है. इससे पहले अर्जुन उर्फ अन्ना, देव और माइकल को गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इन सभी आरोपियों का अदालत में पेश कर कस्टडी रिमांड की मांग की जाएगी.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यह वारदात लेनदेन के विवाद में अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ के बाद भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. ऐसे में अब पुलिस का दावा है कि इन सभी आरोपियों को कस्टडी रिमांड में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी. इससे वारदात की असली वजह सामने आ पाएगी. पुलिस के मुताबिक करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रविवार को ही इस वारदात को अंजाम दिया था. इसमें एक युवक ललित के साथ मारपीट की गई थी. वहीं उसे बचाने आईं उसकी दो बहनों पिंकी और ज्योति को गोली मार दिया था.
डीआईजी स्थापना रहे डॉ राकेश शंकर को आईजी पद पर नोशनल पदोन्नति देने का निर्देश
इस वारदात में दोनों बहनों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ललित और उसके परिजनों के अलावा पास पड़ोस के लोगों से वारदात की संबंध में पूछताछ की. इसमें पता चला कि ललित और देव के बीच लेनदेन को लेकर पहले से विवाद था. ललित ने कुछ रकम उधार के तौर पर देव को दिया था, लेकिन बार बार तगादा करने के बावजूद भी देव पैसे वापस नहीं कर रहा था. इसी क्रम में ललित रविवार को देव के घर तगादा करने पहुंचा था. आरोप है कि वहां से देव ने पहले तो उसे डरा धमकाकर भगा दिया, वहीं आधी रात के बाद ललित के घर पहुंच कर हमला बोल दिया.
उस समय तो ललित ने दरवाजा नहीं खोला तो बच गया, लेकिन थोड़ी देर बाद आरोपियों ने दरवाजा तोड़ दिया और ललित के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं जब उसकी दोनों बहनों पिंकी और ज्योति ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने गोली चला दिया. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह चार बजे दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से पिंकी और ज्योति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि दोनों पिंकी और ज्योति दोनों शादीशुदा थीं, लेकिन इस समय दोनों बहने मायके में आई हुई थीं.