Home Breaking News ‘2 मिनट में खाली करो पंडाल नहीं तो रच दूंगा महाभारत’… कथा रुकवाने पहुंचे दरोगा ने दी धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘2 मिनट में खाली करो पंडाल नहीं तो रच दूंगा महाभारत’… कथा रुकवाने पहुंचे दरोगा ने दी धमकी

Share
Share

भोजीपुरा: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चल रहे मेले में आर्केस्ट्रा पर हो रहे अश्लील डांस की शिकायत पर एक दारोगा मौके पर पहुंच गए और डांस बंद करा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान दारोगा ने शराब के नशे में मंच से गालियां दीं। इसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि मेला आयोजन से जुड़े लोग मेले की अनुमति नहीं दिखा सके। अश्लील नृत्य की सूचना पर दारोगा ने मौके पर पहुंचकर उसे बंद कराया था।

क्षेत्र के गांव मेमौर में पिछले सात वर्ष से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन ग्रामीणों द्वारा कराया जाता है। मेले में कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जाता है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को मेले में डांसरों का अश्लील डांस हो रहा था। किसी ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक को दी तो उन्होंने हल्का इंचार्ज संजय सिंह को मौके पर भेजा।

Aaj Ka Panchang, 16 September 2023: भाद्रपद प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ योग और शुभ मुहूर्त कब से कब तक

मंच पर चढ़कर गाली देने लगे दारोगा

ग्रामीणों का कहना है कि दारोगा संजय सिंह ने मेला आयोजकों से अनुमति पत्र दिखाने को कहा तो वो नहीं दिखा सके जिसके बाद पुलिस ने डांस बंद करवा दिया। आरोप है कि डांस बंद कराने के बाद दारोगा मंच पर चढ़ गए और माइक से गालियां देने लगे।

See also  नाबालिग साली की रेप के बाद की थी गला दबाकर हत्या, अब आरोपी जीजा को फांसी की सजा

ग्रामीणों ने दारोगा पर शराब के नशे में होने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान किसी ग्रामीण ने दारोगा का वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

पुलिस प्रशासन ने कही ये बात 

वहीं, दारोगा संजय सिंह का कहना है कि वह डांसरों के अश्लील नृत्य की शिकायत पर गए थे। आयोजक मेले की अनुमति नहीं दिखा सके। उन्होंने आयोजकों को कार्रवाई की चेतावनी देकर डांट फटकार लगा दी थी।

प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार मलिक ने बताया कि नृत्यांगनाओं के अश्लील नृत्य पर पाबंदी है। मेमौर के मेले में अश्लील नृत्य की सूचना पर दारोगा संजय सिंह मौके पर गए थे।

अश्लील नृत्य की सूचना पर पुलिस टीम मेले में पहुंची थी। दारोगा संजय सिंह ने नृत्य बंद करा दिया था। शराब के नशे में उनके द्वारा गाली देने की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

-राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...