Home Breaking News धोनी की तूफानी पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं दिला पाई जीत, दिल्ली कैपिटल्स का सीजन में खुला खाता
Breaking Newsखेल

धोनी की तूफानी पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं दिला पाई जीत, दिल्ली कैपिटल्स का सीजन में खुला खाता

Share
Share

एमएम धोनी ने आते ही पहली गेंद पर चौका लगाया और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन धोनी से पहले आए बैटर्स ने रनरेट को काफी ज़्यादा बढ़ा दिया था. धोनी ने 16 गेंदों में धूमधड़ाका करते हुए 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रनों की पारी खेली. इससे टीम को तो जीत नहीं मिल सकी, लेकिन फैंस बहुत खुश हुए. अगर धोनी एक नंबर पहले आते तो मैच का नतीजा कुछ और ही हो सकता था. वह जिस लय में दिख रहे थे, वो देखने काबिल था. मुकाबले में चेन्नई को 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.

आईपीएल 2024 के मैच नंबर 13 में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 191/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा कप्तान ऋषभ पंत ने 51 रन बनाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 171/6 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. टीम के लिए रहाणे ने 45 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा नंबर आठ पर उतरे धोनी ने फैंस का दिल जीत लिया.

ऐसी रही चेन्नई की पारी 

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (01) के रूप में पहला विकेट खो दिया. फिर तीसरे ओवर में रचिन रवींद्र 12 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दोनों ही ओपनर को खलील अहमद ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल ने तीसरे विकेट के लिए 68 (45 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका अंत 11वें ओवर में मिचेल के विकेट से हुआ. मिचेल ने 26 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली.

See also  इंडियन प्रीमियर लीग: विराट कोहली ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

इसके बाद चेन्नई को चौथा झटका 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. रहाणे ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 45 रनों की पारी खेली. रहाणे के बाद मुकेश कुमार ने अगली ही गेंद पर समीर रिज़वी को गोल्ड डक पर पवेलियन भेज दिया. इस तरह चेन्नई ने 13.4 ओवर में 102 रन के स्कोर पर 5वां विकेट खोया. फिर टीम को छठा झटका 17वें ओवर में शिवम दुबे के रूप में लगा. दुबे ने 1 चौके की मदद से 18 (17 गेंद) रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रीज़ पर आए. धोनी ने 37* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके साथ दूसरे छोर पर मौजूद रहे रवींद्र जडेजा ने 17 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21* रन बनाए

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

-कम धूप के संपर्क में रहने से विटामिन डी का गिर रहा...