Home Breaking News इश्क के नाम पर लूटा सबकुछ: दो नाबालिग बहनों को प्रेम में फंसाया, छह महीने किया दुष्कर्म; 30 लाख रुपये भी ऐंठे
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

इश्क के नाम पर लूटा सबकुछ: दो नाबालिग बहनों को प्रेम में फंसाया, छह महीने किया दुष्कर्म; 30 लाख रुपये भी ऐंठे

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक समृद्ध किसान की दो नाबालिग पोतियों से दो युवकों ने कथित तौर पर 6 महीने तक दुष्कर्म किया। बीती रात किशोरियों के परिजनों ने थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरियों की मेडिकल जांच भी कराई जा रही है।

मामला जिले के थाना बीटा-दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव का है। जहां के निवासी एक किसान की पोतियों के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया। इसी दौरान उनकी वीडियो बना ली और फोटो खींच ली। बताया जा रहा है कि वीडियो और फोटो के जरिए दोनों आरोपी नाबालिग बहनों को धमकाकर लगातार 6 महीने तक दुष्कर्म करते रहे। इतना ही नहीं इसके बाद दोनों आरोपियों ने पीड़ित लड़कियों के परिजनों को ब्लैकमेल कर करीब 30 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी वह टले नहीं और ब्लैकमेल करते रहे। जिसके बाद अब बीती रात को पीड़ितों के परिजनों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि एच्क्षर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 और 16 साल की उसकी दो पोतियों से सूरज तथा राहुल नामक दो युवकों ने दुष्कर्म किया है। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने दोनों बहनों की अश्लील वीडियो बनाई व तस्वीरें लीं और उनके आधार पर ब्लैकमेल करके करीब 30 लाख रुपए ले लिए। पीड़ित के अनुसार, उसने अपना एक भूखंड बेचा था, जिसकी रकम घर पर रखी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

See also  परिवार के विरुद्ध शादी करने पर ,कलयूगी परिवार ने ही अपनी ही बेटी की गोली मारकर की हत्या।

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को आज मुहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक घर पर लाया गया है। उन्हें पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 3 दिन की कस्टडी पैरोल मिली है। जिसके चलते उन्हें आज यानी 10 जून की सुबह नौ बजे घर के लिए रवाना किया गया और शाम 6 बजे तक जिला कारागार वापस लाया जाएगा। वहीं, अब वह अपने घर पर मौजूद हैं और शाम 6 बजे उन्हें वापस जेल लाया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...