Home Breaking News महाराष्ट्र के सीएम से नजदीकी को लेकर बसपा से निकाले गए पूर्व मंत्री राज किशोर, पूर्वांचल की सियासत का चढ़ा पारा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

महाराष्ट्र के सीएम से नजदीकी को लेकर बसपा से निकाले गए पूर्व मंत्री राज किशोर, पूर्वांचल की सियासत का चढ़ा पारा

Share
Share

UP Politics: बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने दो नेताओं राजकिशोर सिंह (Rajkishore Singh) और बृजकिशोर सिंह (Brijkishore Singh) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दरअसल इन दोनों नेताओं को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के करीबी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. ये दोनों नेता एकनाथ शिंदे के कार्यक्रम में उनके साए की तरह देखे गए थे. मायावती को उनकी अपने प्रतिद्वंदी से करीबी रास नहीं आई और उन्होंने दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. बता दें कि रविवार यानी आज महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या आये थे. इन दोनों नेताओं ने अयोध्या में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की, जिसका इन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते लिया गया एक्शन

पार्टी अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया.  दोनों ही नेता बस्ती जिले से आते हैं. बसपा जिला अध्यक्ष जयहिंद गौतम ने इस बाबत एक चिट्ठी भी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह और उनके भाई व पूर्व राज्य मंत्री बृजकिशोर सिंह को पार्टी से बाहर किया गया है. उन्होंने चिट्ठी में कहा कि दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासित किया गया.

Aaj ka Panchang 10 April 2023: इस समय बन रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग, पढ़िए आज का पंचांग

जल्द हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि राजकिशोर सिंह सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. साथ ही राजकिशोर और बृजकिशोर दोनों सगे भाई भी हैं. इसके अलावा राजकिशोर यूपी की राजनीति में बड़ा चेहरा माने जाते हैं. बसपा से निष्कासन के बाद दोनों के बीजेपी से नजदीकियों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

See also  पुलिस ने गाड़ियों से ब्लैक फिल्म उतरवाने का अभियान किया शुरू

बस्ती के राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही इन दोनों बड़े नेताओं पर बसपा का एक्शन बस्ती के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं बात अगर यूपी निकाय चुनाव की करें तो यूपी में 4 और और 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 9 मंडल में वोटिंग होगी जिसमें वाराणसी, साहरनपुर, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, हैं. इसके साथ ही दूसरे चरण में भी 9 मंडल में वोटिंग होनी है. जिसमें चित्रकूट, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर शामिल हैं. वहीं नामाकंन पत्र भरने और जमा करने की तारीख पहले चरण के चुनाव के लिए 11 से 17 अप्रैल तक है और दूसरे चरण के लिए 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...