Home Breaking News जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में दिल्ली राज्य से शराब की तस्करी की संभावना को लेकर आबकारी विभाग एक्टिव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में दिल्ली राज्य से शराब की तस्करी की संभावना को लेकर आबकारी विभाग एक्टिव

Share
Share

संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन की अध्यक्षता में आबकारी अधिकारियों व सीमावर्ती दिल्ली राज्य की शराब दुकानों के अनुज्ञापियों/प्रतिनिधियों के साथ सम्पन हुई बैठक।

गौतमबुद्धनगर: उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के निर्देशों के क्रम में दिल्ली राज्य में शराब के दामों पर भारी छूट के दृष्टिगत जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर में दिल्ली राज्य से शराब की तस्करी की संभावना को लेकर संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन के नेतृत्व में जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारी निरन्तर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे है। इसी क्रम में आज जिला आबकारी कार्यालय गाजियाबाद में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन की अध्यक्षता में जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित दिल्ली राज्य की शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों एवं इनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह, सैनिक फूट्स प्रा0 लि0 दिल्ली के प्रतिनिधि शिव कुमार, ट्राइडेट कैम्फर प्रा0 लि0 दिल्ली के प्रतिनिधि वेंकेटाचलपति, एलकोमार्ट लिक्विर शॉप लि0 दिल्ली के प्रतिनिधि राजेश यादव, भगवती ट्रांसफारमर दिल्ली के प्रतिनिधि श्रेष्ठ कालरा उपस्थित रहे।
बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा दिल्ली राज्य के अनुज्ञापियों/प्रतिनिधियों को निर्देश दिये गये कि दिल्ली राज्य में शराब की दुकानों पर छूट के दृष्टिगत विक्रेताओं को निर्देशित किया जाये कि खरीदारों को अधिक मात्रा में शराब की बिक्री न की जाये। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली राज्य की शराब उत्तर प्रदेश के किसी अन्य जनपद में पकड़ी जाती है तो शराब जिस दुकान से खरीदी गई है, उस दुकान के विक्रेता एवं अनुज्ञापी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। अभी विगत दिनों में सैनिक फ्रूट्स प्रा0 लि0 दिल्ली एवं ट्राइडेंट कैम्फर प्रा0 लि0 दिल्ली ग्रुप के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई है। दिल्ली राज्य की सीमावर्ती दुकानों के अनुज्ञापियों/प्रतिनिधियों को स्पष्ट करते हुये कहा कि शराब के मूल्य पर जो भारी छूट (रिबेट) दिया जा रहा है, उसे शीघ्र ही बन्द किया जाये।

See also  रूढ़ वादी परंपरा तोड़ बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, नम आखों से दी मुखाग्नि

संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा जनपद गाजियाबाद एवं गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिल्ली बॉर्डर पर प्रतिदिन टीमें बनाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखते हुए प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करें तथा दिल्ली शराब की मदिरा लेकर आने वाले के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।

उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में सहमति व्यक्त की गयी कि उनके द्वारा विचार विमर्श करके उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा पर स्थित दिल्ली की दुकानों पर शराब की छूट शून्य की जायेंगी। राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...