Home Breaking News फसल बचाने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फसल बचाने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. मूंगफली के खेत में फसल की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या दी गई. युवक के देर तक घर न आने पर उसके पिता खेत पर चाय लेकर पहुंचे थे. खेत में पहुंचने पर पिता ने बेटे को चारपाई पर मृत अवस्था में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जानकारी के मुताबिक, शरीर पर गले के अलावा कई जगह पर गहरे घाव मिले. मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे का मंगलवार को गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से विवाद भी हुआ था जिसने गला काटने की धमकी भी दी थी. घटना के बाद एसपी समेत बाकी अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं मृतक के पिता ने गांव निवासी इंद्रपाल सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. एसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

किसान की खेत पर सोते समय की गई हत्या

पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हिलन गांव के रहने वाले बबलू का मंगलवार को गांव के एक व्यक्ति से नशे की हालत में विवाद हो गया था. इस पर बबलू को व्यक्ति ने गला काटकर जान से मारने की धमकी भी दी थी. बबलू मंगलवार रात को गांव के पश्चिम में स्थित अपने मूंगफली के खेत की रखवाली करने के लिए गया था. सुबह देर तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो पिता राजकुमार उसके लिए चाय लेकर खेत पर पहुंचे.

खून से लथपथ मिला युवक का शव

See also  छेड़छाड़ के विरोध पर बुजुर्ग महिला को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

यहां खेत पर खून से लथपथ बबलू का शव चारपाई पर पड़ा मिला तो राजकुमार के होश उड़ गए. मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पचदेवरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के पिता ने गांव निवासी इंद्रपाल सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

पुलिस ने तेज की छानबीन

तहरीर मिलने के बाद में पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाऐ हैं. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं बबलू की हत्या के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी केशव चन्द गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शीघ्र ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...