Home Breaking News फतेहपुरी मस्जिद के शाही ईमाम मुफ्ती मुकर्रम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

फतेहपुरी मस्जिद के शाही ईमाम मुफ्ती मुकर्रम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कट्टरपंथी सोच वाले लोगों की नादानी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।  ताजा मामला देश की राजधानी दिल्ली से जुड़ा है। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डा. मुफ्ती एम मुकर्रम (Shahi Imam of Fatehpuri Mosque in North Delhi ) को धमकी मिली है।

बताया गया है कि फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डा. मुफ्ती एम मुकर्रम और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। इसके साथ ही उनकी शिकायत पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस पूरे मामले पर उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी (Dcp Sagar Singh Kalsi of North district) का कहना है कि धमकी देने वाले ने उनके लैडलाइन नंबर पर दो बार पांच जुलाई और सात जुलाई को काल की थी। डा. मुफ्ती एम मुकर्रम ने कहा कि उन्हें व उनके परिवार को जान मारने की धमकी मिली है।

इसके साथ पीड़ित मुफ्ती एम मुकर्रम में यह भी बताया कि धमकी देने वाला कौन था और किस संगठन से जुड़ा था? इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं है।

उधर, शिकायत के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए पुलिस ने धमकी से संबंधि मोबाइल फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया है।

बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह जिले में नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान करने वाला शाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित शाद के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

See also  मसाजिद कमेटी ने जवाबी बहस के लिए मांगा समय; कोर्ट ने 500 रुपए का जुर्माना लगाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...