Home Breaking News महोबा में दिल दहलाने वाला हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से पिता और उसके दो बेटों की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महोबा में दिल दहलाने वाला हादसा, जहरीली गैस के रिसाव से पिता और उसके दो बेटों की मौत

Share
Share

महोबा. यूपी में हुई एक दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. घटना महोबा की है जहां कुएं के अंदर जहरीली गैस के रिसाव से ये घटना घटी. मृतकों में पिता सहित दो पुत्र शामिल हैं जिनकी दर्दनाक मौत हुई. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अचेत अवस्था में हमीरपुर जिले के मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां पर तीनों को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए महोबा वापस भेज दिया था.

सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. घटना उत्तर प्रदेश के महोबा जिले स्थित खन्ना थाना क्षेत्र के मवई गांव की है. यहां रहने वाले 58 वर्षीय वीरेंद्र कुमार कुएं में मोटर का पंप सही करने के लिए उतरे थे लेकिन काफी देर तक ऊपर नहीं आये. बेटे के आवाज देने पर भी उनका कोई जबाब नहीं आया इस कारण उनका पुत्र देवेंद्र कुमार और उसके बाद दूसरा पुत्र चंद्रप्रकाश पिता को देखने के लिए कुएं में उतर गए  लेकिन काफी समय तक वो दोनों भी कुंए से ऊपर नहीं आए.

आज का शुभ मुहूर्त में करें भगवान गणेश की उपासना, पढ़िए आज का पंचांग

इसके बाद कुएं पर बैठी वीरेंद्र कुमार की पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण इकट्ठे हो गए और आनन-फानन में तीनों को कुएं से मूर्छित अवस्था में बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए पड़ोसी जिले हमीरपुर जिले के मौदहा सीएचसी में लेकर गए. अस्पताल ने तैनात डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए वापस महोबा भेज दिया. घटना की सूचना पर जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता मर्चरी हाउस पहुंची. परिवार के एक साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

See also  तलाक, फ‍िर डेटिंग ऐप पर मुलाकात, प्‍यार और धोखे में नोएडा के दलजीत ने गवाएं 6.5 करोड़
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...