Home Breaking News फेज-3 थाने के पास पिता-पुत्र ने आत्मदाह का प्रयास किया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फेज-3 थाने के पास पिता-पुत्र ने आत्मदाह का प्रयास किया

Share
Share

नोएडा। चोरी के मामले में आरोपितों के खिलाफ आठ माह बाद भी कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र निवासी पिता-पुत्र ने एसीपी एक कार्यालय पर कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कैरोसिन छीन लिया। पुलिस ने पिता और पुत्र सहित कुल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी निवासी रविंद्र यादव ने बीते साल 17 जुलाई को अपने रिश्तेदार के खिलाफ चोरी की फर्जी एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें विवेचक द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाई जा चुकी है। बुधवार शाम सात बजे के करीब रविंद्र और उसके बेटे कालू ने एसीपी दफ्तर पर खुद के ऊपर कैरोसिन छिड़क लिया।

वहीं पुलिस का कहना है कि अनावश्यक दबाव बनाने के लिए पूर्व नियोजित रणनीति के तहत पिता और पुत्र ने खुद के ऊपर कैरोसिन छिड़का और उसकी वीडियो बनवाई। एडीसीपी इलामारन ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को काउंसलिंग के बाद वापस भेज दिया जाएगा। चोरी का मामला फर्जी पाए जाने के बाद भी रविंद्र और उसके बेटे रिश्तेदारों पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे।

वहीं इस मामले में पीड़ित रविंद्र के पुत्र सौरभ ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित युवक सोनू और मोनू के खिलाफ नामजद शिकायत की गई थी, मगर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

See also  अजब-गजब पाकिस्तान क्रिकेट, शादाब खान के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर; सोशल मीडिया पर उड़ा पीसीबी का मजाक
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...