Home Breaking News बुलडोजर के डर से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, बोला- साहब मुझे गोली मत मारो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलडोजर के डर से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, बोला- साहब मुझे गोली मत मारो

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का डर अपराधियों पर भारी पड़ रहा है। पुलिस की गोली और बाबा के बुलडोजर का अपराधियों में इस कदर खौफ है कि वे अब सीधे थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले बीस दिनों में 60 से ज्यादा अपराधी सरेंडर कर चुके हैं। अपराधियों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को मु​क्त कराया जा रहा है। कई लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुनादी कर दी है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र का है। यहां एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपित के घर शनिवार शाम कोतवाली पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित के सरेंडर न करने पर घर को खंडहर करने की चेतावनी दी।

इसका असर इसका ऐसा हुआ कि रविवार की सुबह आरोपी खुद परिवार वालों के साथ आत्मसमर्पण करने की तख्ती लेकर कोतवाली पहुंच गया और बोला साहब मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो। पहले शनिवार की देर रात चौपाल सागर के पास मुठभेड़ में एक आरोपी गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

घटनाक्रम के अनुसार कक्षा आठ की छात्रा बीते दस फरवरी को टेंपो से स्कूल से घर जा रही थी। आरोप है कि टेंपो चालक ने रास्ते में एक सुनसान स्थान पर ले जाकर साथियों के साथ मिलकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित राजा को पुलिस ने बुधवार की रात में ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।

See also  आ गई NCP अजित गुट की दूसरी लिस्ट, नवाब मलिक की बेटी सना और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को टिकट

वहीं, फरार चल रहे बुधईपुरवा निवासी रिजवान की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को ही कोतवाली पुलिस बुलडोजर के साथ उसके घर पहुंची थी। शनिवार की ही रात चौपाल सागर के पास पहुंची पुलिस पर रिजवान ने फायरिंग कर दी। इससे सिपाही यशवंत यादव घायल हो गए। जवाबी फायरिंग में रिजवान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

वहीं, तीसरे आरोपित बुधईपुरवा निवासी इसराइल ने दोपहर में तख्ती पर आत्मसमर्पण करने की अर्जी लगाते हुए कोतवाली में समर्पण कर दिया। उसके साथ उसके स्वजन भी थे, वह गोली न मारने की अपील कर रहे थे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...