Home Breaking News सिंगापुर के स्कूल में लगी आग, पवन कल्याण के बेटे के हाथ और पैर में आई चोटें, अस्पताल में भर्ती
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सिंगापुर के स्कूल में लगी आग, पवन कल्याण के बेटे के हाथ और पैर में आई चोटें, अस्पताल में भर्ती

Share
Share

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पावर स्टार पवन कल्याण के बेटे सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गए हैं. खबर है कि मंगलवार, 8 अप्रैल को एक स्कूल में आग लगने की घटना में उनके बेटे मार्क शंकर के हाथ और पैर में चोट आई है. धुएं के कारण मार्क शंकर बीमार पड़ गए है. फिलहाल पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर का सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, अल्लूरी जिले का दौरा समाप्त होने के बाद पवन कल्याण सिंगापुर के लिए रवाना होंगे.

नेताओं ने अल्लूरी जिले के दौरे पर गए पवन कल्याण को दौरा रोककर तुरंत सिंगापुर जाने की सलाह दी है. लेकिन, पवन कल्याण ने उनसे कहा कि वे आदिवासियों के साथ जाएंगे. पवन ने बताया कि वे सबसे पहले अराकू के कुरीडी गांव की समस्याओं का पता लगाएंगे और विकास कार्यक्रमों की व्यवस्था पूरी करने के बाद जाएंगे. इसके साथ ही पवन कल्याण मान्यम दौरा खत्म होने के बाद सिंगापुर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

इस बीच, राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि वह सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने से पवन कल्याण के बेटे शंकर झुलस गए हैं. लोकेश ने इसकी जानकारी ‘एक्स’ हैंडल पर देते हुए लिखा, ‘सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें पवन कल्याण अन्ना के बेटे मार्क शंकर घायल हो गए हैं. उनके जल्दा और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इस कठिन समय में परिवार को शक्ति और प्रार्थनाएं.’

See also  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया अन्नपूर्णा रसोई का लाेकार्पण, नाम जैसी ही है इस भाेजनालय की खासियत

बता दें कि पवन कल्याण ने 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी की. यह पवन कल्याण की तीसरी शादी है. कपल के दो बच्चे- बेटे मार्क और बेटी पोलेना हैं. पवन कल्याण को अपनी दूसरी पत्नी रेणु देसाई से एक बेटा अकीरा और एक बेटी आध्वा है, जिनसे उन्होंने 2012 में तलाक ले लिया था.

पवन कल्याण वर्तमान में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. यह भूमिका उन्होंने अपनी पार्टी की हालिया चुनावी सफलता के बाद संभाली है. अपने व्यस्त राजनीतिक कार्यक्रम के बावजूद, एक्टर कुछ समय चुराकर अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. पवन कल्याण की दो बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं- हरि हर वीरा मल्लू और दे कॉल हिम ओजी.

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...

Breaking Newsराष्ट्रीय

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में रोड़ा बन रहे ये राज्य; पीएम मोदी ने खुद संभाला मोर्चा…की मैराथन बैठक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा में...