Home Breaking News लखनऊ के स्मृति अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर फ्लैट में लगी आग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ के स्मृति अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर फ्लैट में लगी आग

Share
Share

लखनऊ : कुर्सी रोड पर स्थित स्‍मृत‍ि अपार्टमेंट में चौथे तल पर स्थित फ्लैट नंबर 707 में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे फ्लैट के ऊपर और आस पास रह रहे लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई। लोग भागकर नीचे खुले में आ गए। दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ। फ्लैट में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई।

इंस्पेक्टर गुडंबा नितीश कुमार श्रीवास्व ने बताया कि फ्लैट में नीरजा शर्मा रहती हैं। वह दो दिन पहले ही यहां डी ब्लाक में सातवें तल पर शिफ्ट हुई थीं और इवेंट कंपनी में काम करती हैं। वह कुछ काम से शहर के बाहर थीं फ्लैट में ताला बंद था। शुक्रवार दोपहर एकाएक फ्लैट से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने पहले पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

नवसंवत्सर 2080 का पहला एकादशी व्रत आज, जानिए शुभ मुहूर्त और शुभ योग का समय

आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। गृहस्थी जलने से धुएं का गुबार निकलने लगा। पड़ोस और ऊपर के फ्लैटों में रहने वाले लोग धुएं से हलकान हो गए। लोगों को सांस लेने में दिक्कते होने लगी। सुरक्षा के दृष्टिगत लोग आनन फानन नीचे कैंपस में खुले स्थान पर आ गए। इंदिरानगर, बीकेटी और चौक से दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दरवाजा और खिड़की तोड़ी।

See also  ग्रामीण क्षेत्र को भी 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके, उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा देहात क्षेत्र में नए फीडरों का निर्माण किया जा रहा है

इसके बाद करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट होने से लगी थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाएं नहीं हैं। मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। न ही पानी की सही व्यवस्था है। इस संबंध में कई बार लविप्रा वीसी से भी शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...