Home Breaking News ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शंखनाद कर बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीदारों ने किया प्रदर्शन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शंखनाद कर बिल्डर के खिलाफ फ्लैट खरीदारों ने किया प्रदर्शन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में मूलभूत सुविधा और फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदर्शन हुए। शंखनाद कर और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स, अजनारा ली गार्डन समेत मेफेयर रेजिडेंसी, निराला एस्टेट, फ्यूजन होम्स समेत कई निर्माणाधीन साइट पर फ्लैट खरीदारों ने पहुंचकर फ्लैट की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

————

रैली निकालकर जताया आक्रोश

अजनारा होम्स सोसायटी में मूलभूत सुविधा व फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर निवासियों ने रविवार को रैली निकालकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन में महिलाओं व बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि सोसायटी के लोग मूलभूत सुविधा व फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। सोसायटी परिसर में पिछले एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठे हैं। शनिवार को बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए निवासियों ने हवन किया था। शुक्रवार को निवासियों का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से भी मिला था। शनिवार को निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद महेश शर्मा से भी समस्याओं के निदान को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। निवासियों ने चेतावनी दी है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त होने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। आरोप है कि बिल्डर ने कई टावरों में बिना अधिभोग व अदेयता प्रमाणपत्र जारी हुए कब्जे दे दिए। फ्लैट की रजिस्ट्री अटकी पड़ी हैं। सोसायटी में क्लब, स्वीमिग पूल, अग्निशमन उपकरण, पार्क, ग्रीन बेल्ट आदि का अभाव है।

———–

जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

अजनारा ली गार्डन सोसायटी में भी पिछले दो महीने से मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोसायटी के लोग अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठे हैं। दो सप्ताह पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी की अध्यक्षता में बिल्डर व निवासियों के बीच बैठक भी हुई थी, लेकिन वार्ता विफल रही। निवासी समस्याओं का स्थायी समाधान होने तक धरना समाप्त न करने की जिद पर अड़े हैं। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी में क्लब, स्वीमिग पूल जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। जबकि रखरखाव के नाम पर बिल्डर निवासियों से मनमाना शुल्क वसूल रहा है।

See also  निरीक्षण के दौरान दिखा गंभीर मरीज तो खुद ही एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

————-

शंखनाद कर मांगी सुविधा

मेफेयर रेजिडेंसी सोसायटी में भी मूलभूत सुविधा व फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर निवासी आंदोलनरत रहे। निवासियों ने शंख बजाकर बिल्डर के विरोध में प्रदर्शन किया। निवासियों ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर 32 सप्ताह से लगातार बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण में शिकायत दर्ज की गई, लेकिन समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। सोसायटी में निवासी बिजली के स्थायी कनेक्शन, पानी, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। सोसायटी में 50 केवीए लोड पर सौ फ्लैट व 30 दुकान निर्भर है। लोड बढ़ने के कारण सोसायटी में कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है। निवासियों ने बिल्डर व यूपी रेरा की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि बिल्डर से त्रस्त होकर यूपी रेरा का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन रेरा ने भी बिल्डर के पक्ष में फैसला सुना सुनाते हुए उनके शिकायती पत्र को रद कर दिया। रेरा व बिल्डर पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए निवासियों ने नारेबाजी की। निवासियों का आरोप है कि बिना अधिभोग व अदेयता प्रमाणपत्र जारी किए आधी-अधूरी बिल्डर परियोजना में फ्लैट पर कब्जे दे दिए गए। सोसायटी में बिजली, पानी, पार्किंग, सड़क, क्लब, स्वीमिग पूल, चारदीवारी, सीवेज जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। वहीं रेरा से भी निवासियों को निराशा हाथ लगी है। प्राधिकरण सुनने को तैयार नहीं है।

फ्यूजन होम्स सोसायटी के निवासियों का जारी रहा प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसायटी के निवासी भी पिछले नौवें सप्ताह से प्रत्येक रविवार को बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में सोसायटी की महिलाएं व बच्चों ने भी हिस्सा लेकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि सोसायटी में काम आधे-अधूरे हैं। निवासी लगातार रखरखाव शुल्क का भुगतान बिल्डर को कर रहे हैं। बिल्डर सुविधाएं दिए बिना शुल्क वसूल रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...