Home Breaking News ‘मेरा पापा को जिंदा छोड़ दो’… हाथ-पैर जोड़ा, गिड़गिड़ाई; फिर भी पड़ोसी ने बेटियों के सामने चाकू से गोदा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

‘मेरा पापा को जिंदा छोड़ दो’… हाथ-पैर जोड़ा, गिड़गिड़ाई; फिर भी पड़ोसी ने बेटियों के सामने चाकू से गोदा

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के गांव सोरखा में तीन बेटियों के सामने उनके पिता को चाकू से गोद डाला। आरोप पड़ोसी किशोर पर लगा है। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना है कि वह तेज आवाज में अपनी बेटियों को समझा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है।

मूलरूप से बंगाल मजीदुल गांव सोरखा में पत्नी और तीन बेटियों के साथ रहते हैं। बेटियां करीब दो किलोमीटर दूर एक सोसायटी में घरेलू सहायिका का काम करती हैं। वह घर से साइकिल द्वारा सोसायटी में आती-जाती हैं।

जानें पूरा मामला

सोमवार रात वह बेटियों को सड़क पर सही प्रकार से साइकिल चलाने के लिए समझा रहे थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला किशोर घर में घुस आया। उसने धीमी आवाज में बात करने को कहा। पीड़ित ने कहा कि वह बेटियों को समझा रहा है और अपने घर में है।

डीएम के स्वागत की होर्डिंग्स को भाजपा विधायक ने बताया साजिश, एसडीएम व सीओ को सौंपी गई जांच

आरोप है कि इसी बात पर आरोपित ने हाथापाई शुरू कर दी। बेटियों ने किसी तरह पिता को छुड़ाया। आरोपित धमकी देकर चला गया। कुछ देर बाद चाकू लेकर आया और मजीदुल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेटियों के सामने ही उनके पिता के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग गया।

स्वजन ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया। स्वजन के मुताबिक पीड़ित का दिल्ली में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मामले की एफआइआर दर्ज कर ली है। नाबालिक आरोपित को अभिरक्षा में ले लिया है।

See also  गाजियाबाद में 18 घंटे में दो सब इंस्पेक्टरों की मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्टअटैक, पुलिस महकमे में शोक
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...