Home Breaking News पांचवें चरण के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सीएम योगी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका आज जिले में
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

पांचवें चरण के लिए पार्टियों ने झोंकी ताकत, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा सीएम योगी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका आज जिले में

Share
Share

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में अठारहवीं विधान सभा के चुनाव के चार चरण बीतने के बाद पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहली बार उप्र आएंगे। राहुल शुक्रवार को अपनी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। पांचवें चरण के लिए प्रचार आज शाम थम जाएगा। राहुल अभी तक पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे।

2019 के लोकसभा चुनाव में मिली थी हार : उप्र में विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद उन्होंने बीते दिनों संत रविदास जयंती पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में बहन प्रियंका के साथ भाग लिया था और सेवादारों को लंगर परोसा था। अमेठी राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र रहा है। वह यहां से 2004, 2009 और 2014 में सांसद चुने गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा की स्मृति ईरानी ने हरा दिया था।

आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार : विधान सभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार कार्य शुक्रवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रदेश के 12 जिलों में 27 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष व कोविड नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया हैं। पांचवें चरण की 61 विधान सभा सीटों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

12 जिलों की 61 विधान सभा सीटों के लिए 27 फरवरी को होगा मतदान : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा विधान सभा क्षेत्र आते हैं। इसके लिए शुक्रवार को शाम छह बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर प्रभावी रूप से रोक लग जाएगी। शुक्ल ने बताया कि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

See also  IAC विक्रांत ने पूरा किया चौथे चरण का परीक्षण, अब देश सेवा की बारी; सामने आईं कई तस्वीरें
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...