Home Breaking News CM योगी के नए सलाहकार बनाए गए पूर्व IAS अरविंद कुमार, कैसे बने भरोसेमंद?
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

CM योगी के नए सलाहकार बनाए गए पूर्व IAS अरविंद कुमार, कैसे बने भरोसेमंद?

Share
Share

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकारों में सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार का नाम भी जुड़ गया है। अरविंद कुमार को मुख्यमंत्री का औद्योगिक सलाहकार बनाया है। उनको इस अहम जिम्मेदारी मिलने की वजह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआइएस-23) का शानदार आयोजन और 33.52 लाख करोड़ के रिकार्ड निवेश प्रस्तावों को बताया जा रहा है।

अरविंद पिछले माह 28 फरवरी को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) और अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास की जिम्मेदारी से सेवानिवृत्त हुए थे। वह 1988 बैच के यूपी काडर के आइएएस रहे हैं। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बुधवार को अरविंद कुमार की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी किया।

Aaj Ka Panchang: आज गुरुवार का दिन, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के त्वरित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री को औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श देने के लिए सलाहकार (औद्योगिक सेक्टर), मुख्यमंत्री के पद पर अरविंद कुमार को तैनाती दी गई है। अरविंद कुमार की तैनाती के लिए यह पद 29 फरवरी 2024 तक के लिए सृजित किया गया है।

अरविंद को सौंपी गई इस अहम जिम्मेदारी को यूपीजीआइएस-23 में मिले भारी भरकम निवेश प्रस्तावों से जोड़कर देखा जा रहा है। जितने बड़े पैमाने पर निवेशकों ने एमओयू किए हैं, उन्हें जमीन पर उतारना किसी चुनौती से कम नहीं है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए अरविंद का अनुभव काम आएगा।

आइआइडीसी के रूप में देश-विदेश के निवेशकों से उनका सीधा संवाद रहा है। मुख्यमंत्री के सलाहकारों में जीएन सिंह, अवनीश कुमार अवस्थी, केवी राजू, डीपी सिंह, मृत्युंजय कुमार, और डा. रहीस सिंह का नाम शामिल है।

See also  टेक्सास फायरिंग: मॉल में गोलीबारी का शिकार होने वालों में हैदराबाद की महिला भी शामिल, करती थी US में जॉब
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...