Home Breaking News पूर्व प्रधान के बेटे की हत्याः घर से होली खेलने निकला था, रास्ते में रोका, पीटा, विरोध पर सिर में मारी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पूर्व प्रधान के बेटे की हत्याः घर से होली खेलने निकला था, रास्ते में रोका, पीटा, विरोध पर सिर में मारी गोली

Share
Share

मथुरा: श्री कृष्णा की नगरी मथुरा में जहां सब लोग होली के दिन एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दे रहे थे और होली का मजा ले रहे थे. इसी बीच कहीं कुछ गलत ना हो जाए इसको लेकर प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन एक परिवार के लिए ये होली इस बार खुशियां नहीं बल्कि मातम लेकर आई. होली की खुशियों के रंग में उस समय भंग पड़ गया जब घर के बेटे की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये मामला मथुरा के छाता थाना क्षेत्र इलाके के बहरावली गांव का है.

इस घटना के बाद से इलाके हडकंप मचा हुआ है. युवक को जब गोली लगी तो उस गोली की आवाज गांव में सबने सुनी थी, जिसके बाद से सनसनी फैली हुई है और युवक की हत्या के बाद घर में मातम छाया हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की हत्या की गई है वह युवक पूर्व प्रधान का बेटा है.

होली मनाने दोस्त के घर गये युवक की मौत, दो गिरफ्तार

दोस्तों के साथ होली खेलने निकला था संदीप

मृतक बुधवार को सुबह लगभग 9:30 बजे अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए निकाला था, लेकिन रास्ते पर घात लगाए बैठे गांव के लोग पिंकू, धर्मवीर, शाहिद और साबिर हाथों में तमंचा और लाठी लेकर बैठे थे. जैसे ही मृतक संदीप वहां पहुंचा तो सभी ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में सभी ने उसके पर हमला कर दिया और उसे मारने लगे.

See also  बुकिंग लेने के बाद बाइक खराब होने का बहाना बना महिलाओं से करता था छेड़खानी, और फिर

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जब यह बात उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो मौके पर आईजी एसएसपी आदि अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

वही इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया की मथुरा जिले के थाना छाता क्षेत्र के गांव बहरावली में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. जिसका नाम संदीप है. साथ ही परिजनों द्वारा चार लोगों पर नामजद की तहरीर दी गई है. वही युवक की हत्या तत्कालीन कारणों से की गई है. और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...