नई दिल्ली। मध्य जिला के दरियागंज थाना पुलिस ने 70 लाख रुपये की ठगी के आरोप में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम वरुण वर्मा, मनोज उर्फ मोंटू, अमित वर्मा व वरुण कटियाल है। रुपये की बरामदगी के लिए इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी श्वेता चौहान के मुताबिक चारों आरोपित दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। 20 मई की रात करीब आठ बजे थाना दरियागंज को 70 लाख रुपये की ठगी की पीसीआर कॉल मिली। शांति विहार कड़कड़डूमा निवासी शिकायतकर्ता सुधीर विज से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनका नेहरू प्लेस में कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स का काम है। उन्होंने वरुण और मोंटू नाम के एक व्यक्ति से अपने खाते में 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का अनुरोध किया।
उन्होंने अपने कर्मचारी नरेंद्र को अंसारी रोड के कार्यालय से 70 लाख रुपये नकद दे देने को कहा। बाद में पता चला कि उन्होंने पैसे जमा नहीं कराया। इस संबंध में दरियागंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान तीन आरोपित वरुण वर्मा, मनोज उर्फ मोंटू और अमित वर्मा को 21 मई को गिरफ्तार कर लिया गया। ठगी की गई राशि की वसूली के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, लेकिन उनसे वसूल नहीं किया जा सका। जांच के बाद एक और आरोपित वरुण कटियाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पार्क में टहलने गए किशोर पर कुत्ते ने किया हमला
वहीं, ओखला के हरकेश नगर इलाके में पार्क में टहलने गए किशोर पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद किशोर को घर भेज दिया गया है। पीड़ित के स्वजन की शिकायत पर ओखला थाना पुलिस ने कुत्ते के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, हरकेश नगर निवासी पीडि़त किशोर के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा सुबह की सैर के लिए 20 मई को पास के पार्क में गया था। पार्क में निखिल सिंह के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने पीड़ित के गुप्तांग पर काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।