Home Breaking News जामताड़ा के जालसाजों का देशभर में कहर, बिजली काटने का झांसा देकर पर दिल्ली में 1000 को ठगा
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जामताड़ा के जालसाजों का देशभर में कहर, बिजली काटने का झांसा देकर पर दिल्ली में 1000 को ठगा

Share
Share

नई दिल्ली : झारखंड के जामताड़ा में बैठकर देश भर के लोगों के साथ ठगी करने वाले एक शख्स को दक्षिणी जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित बिजली के बिल का भुगतान न होने के फर्जी संदेश लोगों को भेजकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपित की पहचान संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है।

ऐप के जरिये खाते से उड़ाए छह लाख रुपये

पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि साकेत इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग की शिकायत पर जिले की साइबर थाना पुलिस ने करीब छह लाख साठ हजार की ठगी का मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि नवंबर माह में उन्हें बिजली का भुगतान न होने के कारण बिजली कनेक्शन काटने का एक संदेश मोबाइल पर मिला। इसके बाद काल पर मिले निर्देशों का पालन करते हुए पीड़ित ने अपने मोबाइल फोन में एक रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कर लिया। इसका उपयोग करते हुए ठगों ने उनके खाते से छह लाख रुपये उड़ा दिए। जांच के दौरान पुलिस ने प्राप्तकर्ता खाते की जानकारी निकाली और आरोपितों के मोबाइल नंबरों के बारे में भी जानकारी निकाली गई।

झारखंड के जामताड़ा से पकड़ा गया आरोपित

ककराला में चला बाबा का बुलडोजर, अवैध दुकानें और कच्चे मकान किए ध्वस्त

तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पता चला कि पीड़ित को ठगी के लिए निर्देश देने वाली काल झारखंड के जामताड़ा से आई थी और पीड़ित के खाते से निकाले गए रुपये अलग-अलग खातों में कई किश्तों में भेजे गए थे। इसके बाद झारखंड के जामताड़ा और धनबाद से ठगी के रुपये कई बार में निकाल लिए गए। इस पर पुलिस की एक टीम तत्काल जामताड़ा पहुंची और वहां से आरोपित संजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

See also  नोएडा में लूटते थे फोन, जामताड़ा और नेपाल में साइबर ठगों तक करते थे सप्लाई, 2 गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...