Home Breaking News भारत के लिए ‘दोस्‍त’ जापान ने खोला खजाना, पीएम फूमियो किश‍िदा देंगे 42 अरब डॉलर का गिफ्ट
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारत के लिए ‘दोस्‍त’ जापान ने खोला खजाना, पीएम फूमियो किश‍िदा देंगे 42 अरब डॉलर का गिफ्ट

Share
Share

14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत पहुंच रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा देश को बड़े निवेश की सौगात दे सकते हैं। खबर है कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान जापानी पीएम भारत में 42 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा कर सकते हैं। पहली बार भारत पहुंचे किशिदा अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक में रूस-यूक्रेन और चीन का मुद्दा उठ सकता है।

खास बात है कि साढ़ें तीन सालों में पहली बार है दोनों प्रमुखों के बीच यह शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में जापान की न्यूज एजेंसी Nikkei के हवाले से लिखा कि किशिदा भारत में 42 अरब डॉलर के पंच वर्षीय योजना की घोषणा कर सकते हैं। आखिरी बार किशिदा ने जापान के विदेश मंत्री रहते हुए पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

कहा जा रहा है कि किशिदा भारत में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान 2.5 अरब डॉलर के कर्ज को भी मंजूरी दे सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी औऱ जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के बीच भारत में 29.35 अरब डॉलर के निवेश पर सहमति बनी थी। अब किशिदा इस राशी को बढ़ाकर 41.94 अरब डॉलर कर सकते हैं।

4 अक्टूबर 2021 को जापान के पीएम पद की शपथ लेने वाले किशिदा शनिवार दोपहर भारत पहुंचेंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेता कूटनीतिक संबंधों और अलग-अलग क्षेत्रों में द्वपक्षीय सहयोग की समीक्षा कर सकते हैं।

कोविड-19 महामारी के चलते साल 2020 और 2021 में यह शिखर सम्मेलन आयोजित नहीं हो सका था। जापान भी इस साल क्वाड नेताओं की बैठक आयोजित कर सकता है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं। खास बात है कि फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के मामले में जापान, भारत का 5वां सबसे बड़ा जरिया है।

See also  Uttarakhand : सबसे पहले आएगा प्रदेश के मुखिया का रिजल्ट, खटीमा की काउंटिंग पहले
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...