Home Breaking News वैज्ञानिक से समलैंगिक ऐप के जरिए दोस्ती, मिलने बुलाकर लूटा; दो ठग गिरफ्तार
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

वैज्ञानिक से समलैंगिक ऐप के जरिए दोस्ती, मिलने बुलाकर लूटा; दो ठग गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा पुलिस ने समलैंगिक ऐप (gay app) के जरिए दोस्ती कर एक वैज्ञानिक से लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल शर्मा तथा हिमांशु उर्फ बर्फी के रूप में हुई है, उन्होंने बताया कि उनका एक साथी अभी भी फरार है।

बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी के निवासी वैज्ञानिक ने 15 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि समलैंगिक ऐप ‘ग्राइंडर’ के माध्यम से कुछ लोगों के साथ उनकी दोस्ती हुई, जिसके बाद उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया।

शिकायत में कहा गया कि जब वह बताए गए स्थान पर पहुंचे तो राहुल, हिमांशु और उनका एक अन्य साथी एक कार से वहां पहुंच चुके थे। इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने उन्हें कार में बैठाया और कुछ देर बाद उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी तथा नगदी लूट ली। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने एटीएम कार्ड के जरिए से उनके खाते से भी रकम निकाल ली।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद उनके पास से लूटी गई सोने की चेन, अंगूठी, 47 हजार रुपए, देसी तमंचा, कारतूस तथा वारदात में इस्तेमाल कार बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।

See also  दिल्ली एयरपोर्ट पर दो शख्स का पासपोर्ट देख कर आखिर क्यों हैरान रह गई पुलिस, जानिए बड़ी वजह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...