Home Breaking News नोएडा के कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, चार स्टूडेंट समेत 9 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के कॉलेजों में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, चार स्टूडेंट समेत 9 गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-126 कोतवाली  पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र, छात्राओं और आसपास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों की पहचान बागपत के अक्षय कुमार, मैनपुरी के राजन सिंह, बुरहामपुर (मध्य प्रदेश) के दर्शन, मुजफ्फरपुर (बिहार) के आदित्य कुमार, बदायूं के सतेन्द्र श्रीवास्तव, फिरोजपुर सिटी पंजाब के सागर बजाज, मेरठ के अनित सोम, कौशांबी के अपूर्व सक्सेना, झुंझनू (राजस्थान) के नरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है।

नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले नौ शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी मादक पदार्थ पदार्थ बरामद किया है। इसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20-25 लाख रूपये है। इसके अतिरिक्त 10 मोबाइल, 3200 रूपये, दो इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे और नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली एक कार और बरामद की है। आरोपियों को मयूर गोलचक्कर के सामने सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध शिलोंग और देशी उदयपुर गांजा 15 किलो 140 ग्राम, 30 ग्राम कोकीन, लगभग 20 ग्राम एमडीएमए (पिल्स), 150 ग्राम चरस, 65 ग्राम विदेशी गांजा आदि मादक पदार्थों को बरामद किया है।

आरोपित नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा में स्थित अन्य स्कूल, कॉलेज और आसपास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करते है। इसमें गैंग का सरगना अक्षय कुमार जिसकी पत्नी थाईलैंड में रहकर नौकरी करती है। थाईलैंड से समुद्री गांजा की सप्लाई करता है। दूसरा आरोपित नरेन्द्र राजस्थान से देशी गांजे की सप्लाई लाकर एमिटी यूनिवर्सिटी और एशियन लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अपने जाल में फंसाकर गैंग के रूप में तैयार कर मादक पदार्थों की सप्लाई कर कॉलेज, पीजी में रहने वाले छात्र-छात्राओं को सप्लाई करते हैं।

See also  कौन है PAK की लेडी अलकायदा? जिसे छुड़ाने के लिए US में यहूदियों को बनाया बंधक

नाइजीरियन मूल के हासिल होती थी कोकीन

इस गैंग में मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी के छात्र दर्शन, आदित्य और सतेन्द्र श्रीवास्तव के माध्यम से मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही थी। मादक पदार्थों की डिलीवरी के लिए निजी राइडर तैयार किए जाते हैं, जो डिमांड पर मादक पदार्थों की डिलीवरी करते है। इनमें मुख्य रूप से आरोपित सागर, अनित सोम और अपूर्व सक्सेना है। गिरफ्तार आरोपित राजन दिल्ली से नोएडा ओला कैब चलाता है। इसके माध्यम से दिल्ली में रहने नाइजीरियन मूल के नागरिकों से कोकीन प्राप्त कर एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों को सप्लाई देता है।

अलग-अलग कक्षाओं के छात्र हैं आरोपित

यह गैंग शिलोंग गांजा, देशी उदयपुर गांजा और अन्य मादक पदार्थ जैसे चरस, कोकीन, एमडीएमए आदि मादक पदार्थों की स्पलाई करते हैं। पकड़े गए आरोपितों में से आरोपित सागर एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। आरोपित आदित्य एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए, एलएलबी चतुर्थ वर्ष का छात्र है। आरोपित दर्शन एमिटी यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है। आरोपित अपूर्व सक्सेना एमिटी यूनिवर्सिटी में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। यह सभी छात्र एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ अन्य शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थ सप्लाई करते हैं। इसके लिए ये लोग स्नैपचैट, टेलीग्राम, वाट्सऐप के माध्यम से अलग अलग लोगों को अलग अलग नशीला पदार्थ उपलब्ध कराते हैं।

ओजी की कीमत प्रति ग्राम की 10 हजार रूपये

पकड़े गए आरोपित के पास से छोटे-छोटे पार्सल के रूप में कुल 62 पार्सल बरामद हुए है। इनमें ये विदेशी गांजा और भारतीय गांजा शिलोंग का रखते हैं। राइडर को देकर डिलीवरी कराते है, जिससे लगे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि का पार्सल हो। एक पार्सल के पैकेट को आरोपित 7-8 हजार रूपये में बेचते हैं। ओजी एक विदेशी गांजा है, जिसकी मादकता भारतीय गांजे से काफी अधिक होती है। इस कारण ये काफी डिमांड में रहता है। ओजी गांजा की सप्लाई अभियुक्त अक्षय कुमार ताईवान से करता है। आरोपित अक्षय कुमार की पत्नी ताईवान में नौकरी करती है। अक्षय कुमार ताईवान जाकर ओजी लेकर आता है। ओजी को प्रति ग्राम 10 हजार रूपये में बेचता है। आरोपित राजन सिंह दिल्ली के तुगलकाबाद से नाईजीरियन मूल के नागरिक से एमडीएमए और कोकीन की सप्लाई लेता है।

See also  भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान ज़िला कार्यशाला का किया आयोजन

अन्य आरोपियों की भी होगी गिरफ्तारी

नाईजीरियन मूल के नागरिक के संबंध में पुलिस टीम व्यापक स्तर पर सुराग का पता लगा रही है। इसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपित अपूर्व द्वारा चरस की सप्लाई की जाती है। यह गिरोह नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी, एशियन लॉ कॉलेज और अन्य शैक्षिक संस्थानों, पीजी, होस्टल आदि जगहों पर नवयुवक, नवयुवतियों को मादक पदार्थों की सप्लाई करते हैं। आरोपितों से पूछताछ से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्य व्यक्तियों शुभम जैन उर्फ योगेन्द्र, युवराज, उपेन्द्र जो गाजियाबाद के नाम प्रकाश में आए है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...