Home Breaking News Noida: उधार न चुकाने पर लहसुन विक्रेता के साथ दरिंदगी, निर्वस्त्र करके पीटा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

Noida: उधार न चुकाने पर लहसुन विक्रेता के साथ दरिंदगी, निर्वस्त्र करके पीटा

Share
Share

नोएडा सेक्टर-88 में एक लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर सब्जी मंडी में घुमाने के मामले में दो फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी सुंदर और भगवानदास को मंगलवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन कुछ आरोपी फरारव हो गए। जिनकी तलाश के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस को मिली फरार आरोपियों की जानकारी 

फेज-दो के थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि आरोपियों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है, लेकिन दोनों की अंतिम लोकेशन दिल्ली में मिली थी। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के बारे में पता चला है कि वे गाजियाबाद और शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। इस संबंध में टीम ने बुधवार को सब्जी मंडी के स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, मैनपुरी निवासी सब्जी विक्रेता सेक्टर-88 स्थित मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। उसने एक महीने पहले सुंदर नामक आढ़ती से 5,600 रुपये का सामान उधार लिया था।

Aaj Ka Panchang 21 September: गुरुवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पूरे पैसे न देने पर आरोपियों ने लहसुन विक्रेता की पिटाई 

सोमवार को उसने आढ़ती सुंदर को 2,500 रुपए दे दिए और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही। पूरे पैसे एक बार में नहीं मिलने से नाराज सुंदर ने अपने मुनीम और दो मजदूरों को बुलाया और चारों ने मिलकर लहसुन विक्रेता को दुकान में बंद कर दिया तथा डंडों से उसकी पिटाई की और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपियों ने लहसुन विक्रेता को निर्वस्त्र कर सब्जी मंडी में घुमाया भी। इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद देर शाम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

See also  ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी पंचशील ग्रीन्स में इंटरनेट बना आफत! खतरे में आईं नौकरी
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...