गाजियाबाद। पुराना विजयनगर निवासी लाखन सिंह से हैलो गैंग के शातिर ने परिचित बन रिश्तेदार की हालत गंभीर बताकर आर्थिक मदद मांगी। शातिर ने उन्हें झांसे में लेकर 32 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर लाखन ने अपने दोस्त को कॉल किया तो उसे ठगी की जानकारी हुई। मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
लाखन सिंह बिजली का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास 27 जनवरी को एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने उनसे कहा पहचाना नहीं। दो-तीन बार कॉलर ने ऐसा कहा तो लाखन ने कहा ओमपाल बोल रहे हो। शातिर ने हां कहकर उनसे बात की और अपने एक रिश्तेदार की हालत गंभीर होने व अस्पताल में भर्ती होने की बात कहकर 10 हजार रुपये मदद मांगी। उन्होंने दो बार में उसे रुपये दे दिए।
इसके बाद शातिर ने फिर कॉल कर कहा कि डॉक्टर ने एमआरआई व अन्य जांच कराने की बात कहकर 15 हजार मांगे हैं। ऐसा करके शातिर ने उनसे कई बार में 32 हजार रुपये ले लिए। उन्हें शक हुआ तो उन्होंने अपने मोबाइल में सेव ओमपाल के नंबर पर कॉल किया तो पता चला कि किसी ने उनके साथ ठगी की है। एसीपी नगर अंशु जैन का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद लेकर शातिर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।