Home Breaking News बहराइच में घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, कुत्तों ने लिया मोर्चा, परिवार वालों की बची जान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहराइच में घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, कुत्तों ने लिया मोर्चा, परिवार वालों की बची जान

Share
Share

बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गांव जुलाहनपुरवा में एक व्यक्ति के घर के अंदर बुधवार को मगरमच्छ घुस गया। जिसकी भनक परिवार के लोगों को लगी तो हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारी और पुलिस को दी गई। इसके बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को घर से रेस्क्यू कर सरयू नदी में छोड़ा। इससे पहले भी जंगलवर्ती गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के घरों में अक्सर मगरमच्छ घुसने की घटनाएं होती रहती है।

कुत्‍तों के भौंकने से टूटी नींद

इलाके के ग्राम पंचायत इटहा के जुलाहन पुरवा में बुधवार भोर गांव के पास की नहर से निकलकर एक मगरमच्छ गांव निवासी रमजान के घर में घुस गया। सात फिट लंबाई वाले मगरमच्छ के घर में घुसने की भनक तक नहीं लगी। परिवारजन सो रहे थे, लेकिन मगरमच्छ को देखते ही कुत्तों ने भौकना शुरू कर दिया। लगातार कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर परिवारजन की नींद टूट गई।

पूर्व सांसद Jaya Prada के खिलाफ गैरजमानती वारंट, सिंगापुर में होने के कारण बैंरग लौटी पुलिस

बाइक के पीछे छ‍िपा था मगरमच्‍छ 

अनहोनी की आशंका में कमरे से बाहर निकले परिवारजन ने जैसे ही टार्च चलाकर इधर उधर देखना शुरू किया तो बरामदे में विशालकाय मगरमच्छ देखकर सभी हत्प्रभ रह गए। लोगों को देखकर मगरमच्छ बरामदे में खड़ी बाइक के पीछे दीवार के पास छिप गया। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण एकत्र हो गए। घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को देने के साथ इलाकाई पुलिस को भी सूचना दी गई।

ढाई कुंतल वजन का था मगरमच्‍छ

See also  UP Police Bharti Paper Leak मामले में मुख्य आरोपी अरुण कुमार सिंह ने किया सरेंडर, STF ने कोतवाली को सौंपा

जानकारी मिलते ही रेंजर राशिद जमील वनकर्मीयो की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। तकरीबन तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा। रेंजर ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ को गायघाट के सरयू नदी में सुरक्षित छोड़ा गया हैं। उन्होने बताया कि मगरमच्छ लगभग सात फिट लम्बा और ढाई कुंतल वजन का था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...