मुरादनगर। थाना क्षेत्र के एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित नौकरी का झांसा देकर युवती को होटल में लाया था। वहां नशीला पदार्थ देकर युवती की अस्मत लूटी। इसके बाद अश्लील वीडियो भी बनाया।
अश्लील वीडियो बनाने के साथ-साथ धमकी भी दी कि यदि युवती ने किसी से इस बारे में बताया तो जान से मार देगा। मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
फैक्ट्री में नौकरी लगाने का दिया आश्वासन
हरदोई जिले के एक गांव की रहने वाली युवती की मुलाकात कुछ समय पहले शाहजहांपुर जिले के आशीष नाम के युवक से हुई थी। दोनों दूर के रिश्तेदार भी हैं। आशीष इन दिनों गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। आशीष ने युवती की नौकरी मुरादनगर की एक फैक्ट्री में लगाने का आश्वासन दिया था।
नौकरी लगते ही शादी!
नौकरी लगवाने के बहाने आरोपित ने कुछ दिन पहले युवती को मुरादनगर में बुलाया। यहां एक होटल में ले जाकर आरोपित ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने अश्लील वीडियो भी बनाया। इतना ही नहीं, आरोपित ने शादी का झांसा भी दिया। आरोपित ने कहा कि नौकरी लगते ही वह उससे शादी कर ले। इसके बाद भी कई बार आरोपित ने युवती का शारीरिक शोषण किया।
युवती के मुताबिक, कुछ दिन पहले उसे पता चला कि आशीष की शादी कहीं और तय हो गई है। जब उसने इस बारे में आशीष से कहा तो उसने धमकी देकर भगा दिया। तभी से युवती परेशान हैं। इसके बाद युवती ने आरोपित के बारे में स्वजन को बताया।
पुलिस में की शिकायत
स्वजन को बताने के बाद मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज की गई। मामले में एसीपी मसूरी निमिष पाटिल का कहना है कि आरोपित आशीष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपित की गिरफ्तारी होगी। युवती का बयान और मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है।