कानपुर। रायपुरवा क्षेत्र में दूसरे वर्ग के युवक ने युवती को फोन पर बात न करने पर श्रद्धाकांड की तरह टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पीडिता ने बताया कि पहले रायपुरवा निवासी कामील अब्बास से उसकी दोस्ती थी। उसकी हरकतों की वजह से उसने दूरियां बना ली और बातचीत बंद कर दी थी। उसने उसे बर्बाद करने की धमकी दी थी थाने में शिकायत करने पर दोनों परिवारों के बीच पुलिस ने समझौता करवा दिया था।
आरोप है कि इसके बाद भी वह उसे लगातार परेशान करते हुए फोन पर बातचीत करने को और मिलने को लेकर दबाव बना रहा था। इस पर उसने उसके स्वजन से शिकायत की तो उन्होंने कामील को घर से कहीं और भेज दिया। इस पर उसने थाने में तहरीर दी।
सोमवार को शिव जी की पूजा का बना है शुभ योग, जानें पंचांग अनुसार तिथि-नक्षत्र और आज का राहुकाल
थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ गाली गलौज, छेड़छाड़ समेत धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। छेड़छाड़ के विरोध पर बांट मारकर महिला का सिर फोड़ाकानपुर : कल्याणपुर निवासी महिला शनिवार शाम पति से मिलने कल्याणपुर थाने के पास पहुंची थी।
आरोप है कि तभी पास में ठेला लगाने वाले जीतू और सौरभ ने महिला पर अंगूर फेंककर छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर आरोपितों ने महिला के पति को पीट दिया। बीच-बचाव में एक युवक ने महिला के सिर पर बांट मारकर लहूलुहान कर दिया। कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।