Home Breaking News प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो किशोर ने दी जान: लड़की से मिलने की बात पर थे नाराज, आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेमिका के परिजनों ने पीटा तो किशोर ने दी जान: लड़की से मिलने की बात पर थे नाराज, आरोपी परिवार घर में ताला लगाकर फरार

Share
Share

मेरठ। प्रेमिका के पिता द्वारा की गई पिटाई से आहत नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन ने तहरीर दे दी है, जबकि आरोपित पक्ष घर पर ताला लगाकर फरार है। जान देने से पहले नाबालिग ने दोस्तों को आडियो भी भेजी थी। लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र के तारापुरी जाटों वाली गली निवासी नसीम ई-रिक्शा चलाते हैं।

किशोरी से लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

उनके 15 वर्षीय बेटे साहिल का क्षेत्र की ही एक किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसकी जानकारी होने पर शनिवार को किशोरी के पिता और एक रिश्तेदार ने साहिल के घर पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी थी। साहिल का मोबाइल लेकर उसमें से बेटी के फोटो और बातचीत की रिकार्डिंग भी डिलीट कर दी थी। साहिल की मां रेशमा का आरोप है कि बेटे को धमकी भी दी थी, जिसके बाद से वह परेशान था। रविवार को नसीम ई-रिक्शा चलाने गया था, जबकि रेशमा दवाई लेने गई थीं। दोपहर घर में साहिल और उसके छोटे भाई-बहन थे।

यूपी के शामली में चेयरमैन की टिकट की मांग कर रहे पार्टी पदाधिकारी को सभासद की भी टिकट नहीं मिली, जहर खाया

फंदे पर लटका था साहिल

पहली मंजिल पर बने कमरे में पहुंचकर साहिल ने छोटे भाई कल्लू से बाहर जाने को कहा। काफी देर तक जब साहिल कमरे से बाहर नहीं निकला तो कल्लू ने खिड़की से झांककर देखा तो साहिल फंदे पर लटका था। उसने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर नसीम, रेशमा और पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद किशोरी के स्वजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।

See also  BSP नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी गिरफ्तार, पुलिस ने बेटे को भी किया अरेस्ट, 9 महीने से चल रही थी तलाश

दोस्तों को भेजी थी आडियो

सीओ ने बताया कि किशोर ने फंदा लगाकर जान दी है। उसके स्वजन ने तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है। दोस्तों से कहा, परिवार का ध्यान रखना घटना के बाद साहिल के दोस्त घर पहुंचे और बताया कि उसने कुछ देर पहले ही एक आडियो भेजी थी। उसमें कहा था कि वह जा रहा है, उसके परिवार का ध्यान रखना। उन्हें परेशान नहीं होने देना। दोस्तों ने आडियो स्वजन और पुलिस को सौंप दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...