गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगई करने वालों का रविवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुआ। पुलिस ने उसे संज्ञान में लेकर रिपोर्ट दर्ज की। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
लग रहा है कि गाजियाबाद के एलीवेटेड रोड चंबल के डाकू आ गए हैं। @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/LAeMBA9aVe
— AVANEESH KUMAR MISHRA (@AvaneeshKMishra) February 5, 2023
जानें पूरा मामला
इंटरनेट मीडिया पर रविवार को 44 सेकेंड का एक वीडियो व्यापाक रूप से प्रसारित हुआ। वीडियो इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का बताया गया। उसमें दिख रहा है कि फार्च्यूनर एलिवेटेड रोड पर खड़ी है। तेज ध्वनि में गाना बज रहा है। चार-पांच युवक एलिवेटेड रोड पर जाम छलका रहे हैं। हथियार लहरा रहे हैं। गले में हथियार टांग कर नृत्य कर रहे हैं। सड़क पर पूरी तरह से अराजकता फैली है। उन्हीं में से एक युवक वीडियो बना रहा है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
इस वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया। जांच की तो पता चला कि फार्च्यूनर चिरंजीव विहार के राजा चौधरी की है। पुलिस ने इंदिरापुरम कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों की तलाश की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हुड़दंगई करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।