Home Breaking News नोएडा में यातायात पुलिस की अच्छी पहल, एनएसईजेड चौराहे पर लगाया ग्रीन नेट
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में यातायात पुलिस की अच्छी पहल, एनएसईजेड चौराहे पर लगाया ग्रीन नेट

Share
Share

नोएडा- ग्रेटर नोएडा में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सबका हाल बेहाल है। खास कर सड़को पर निकलने वाले दोपहिया वाहन चलाको के लिए आग उगलती गर्मी में रेड लाइट पर रुकना बेहद मुश्किल है, ऐसे में नोएडा कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने अनूठी पहल की है। दो पहिया वाहन व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की गर्मी से बचने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के चौराहों पर खास इंतजाम किया जा रहा है।

यह पहल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने की है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोमवार से एक नई पहल शुरू की गई है जिसके अंतर्गत ऐसे चौराहों जहां पर दुपहियां वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है। ट्रैफिक दबाव के कारण उनको भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए चौराहों व रेड लाइट के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की जा रही है।

जिससे रेड लाइट व यातायात ठहराव के दौरान यातायात पुलिस कर्मी व आमजन सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचे रहे व उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पडे़। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा NSEZ चौराहे के पास इस प्रकार का ग्रीन नेट लगवाया गया है व शीघ्र ही अन्य महत्वपूर्ण व भीड़भाड़ वाले चौराहों पर इस तरह का ग्रीन नेट लगवाया जायेगा।

See also  आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधि के बंगले में सेक्स रैकेट चलने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...