नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शनिवार शाम सेक्टर-96 अंडरपास के नीचे की सड़क धंसने से लगे जाम से लोग परेशान हो गए। करीब 10 फीट तक हुए गड्ढे ने यातायात को रोक दिया था, हालांकि सड़क धंसने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माणाधीन एजेंसी के साथ मिलकर गड्ढा भरवाया।
शनिवार रात नौ बजे के बाद जाम की समस्या खत्म हुई। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-96 और सेक्टर-142 के सामने अंडरपास निर्माण कार्य के चलते आए दिन जाम लगता है। बैरिकेड के चलने वाहनों को डायवर्ट होना पड़ता है, जिस कारण जाम लग रहा है।
लग गया था लंबा जाम
शनिवार शाम 5:15 बजे एक्सप्रेस-वे पर सड़क धंसने के कारण 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इससे रात नौ बजे तक एक्सप्रेस-वे पर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी और सुपरटेक वर्कबाक्स बिल्डिंग तक जाम लगा।
बैरिकेड लगाकर किया डायवर्जन
सड़क धंसने के कारण हुए गड्ढे में लोगों और वाहन चालक को गिरने से बचाने के लिए बैरिकेड लगाए गए। मरम्मत का काम देर रात जारी रहा। शहर में सेक्टर-121 पर्थला गोलचक्कर के पास केबल सस्पेंशन ब्रिज निर्माण के कारण ट्रैफिक डायवर्जन से सुबह जाम लगा।