Home Breaking News Greater Noida के बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने कांवड़िए से की अभद्रता, कहीं आपत्तिजनक बातें
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida के बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने कांवड़िए से की अभद्रता, कहीं आपत्तिजनक बातें

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में कांवड़िये के साथ पुलिस की अभ्रदता का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसएचओ कांवड़िये को खदेड़ते और न जाने पर जूता मारकर ले जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गांव में एक विवादित जगह थी, जहां पर जल चढ़ाने की कोशिश की गई थी। जिसे लेकर कांवड़ियों को रोका गया था। फिलहाल मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिये हैं। वीडियो बादलपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, बादलपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर छिडोली गांव में कांवड़िए विवादित स्थान पर जल चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। उस दौरान बादलपुर थाना प्रभारी ब्रहमपाल टीम के साथ व्यवस्था संभाल रहे थे।

विवादित कुएं पर जल चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद

डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने बताया कि गांव शादीपुर छीडोली गांव में एक कुएं पर पहले कभी जल नहीं चढ़ाया जाता था और ना ही यह पुश्तैनी जगह है। यह विवादित जगह है। इस पर प्रशासन की अनुमति के बाद ही कोई नया धार्मिक स्थल बनाने का आदेश था। कुछ लोग कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करते हुये जबरदस्ती उसी जगह पर जल चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। इनमें कुछ कांवडिया भी शामिल थे। जिन्हें रोका जा रहा था।

अभद्र व्यवहार की कराई जा रही जांच

डीसीपी सेंट्रल के अनुसार, इन्हीं कांवड़ियों में एक भगवा वस्त्र धारी युवक जबरन विवादित स्थल पर जल चढ़ाने की बात कह रहा था जबकि उस समय न उसके पास जल था न कांवड़। ऐसे में उसे रोका गया। सभी कांवड़ियों को घर भेज दिया गया। बादलपुर थाना प्रभारी द्वारा किए गए इस बर्ताव का वीडियो किसीने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अभद्रता का आरोप लग रहा है, उसकी जांच कराई जा रही है।

See also  एटीएस विलेज के लोगों की मांग हुई पूरी, सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट हुआ पूरा

जांच के बाद होगी कार्रवाई

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फिलहाल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कांवड़िए के साथ अभद्रता की वीडियो के मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...