ग्रेटर नोएडा में कांवड़िये के साथ पुलिस की अभ्रदता का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसएचओ कांवड़िये को खदेड़ते और न जाने पर जूता मारकर ले जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि गांव में एक विवादित जगह थी, जहां पर जल चढ़ाने की कोशिश की गई थी। जिसे लेकर कांवड़ियों को रोका गया था। फिलहाल मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिये हैं। वीडियो बादलपुर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, बादलपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर छिडोली गांव में कांवड़िए विवादित स्थान पर जल चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। उस दौरान बादलपुर थाना प्रभारी ब्रहमपाल टीम के साथ व्यवस्था संभाल रहे थे।
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने कांवड़िए से की अभद्रता।@noidapolice @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/QsJ52vbyNW
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) July 16, 2023
विवादित कुएं पर जल चढ़ाने को लेकर हुआ विवाद
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने बताया कि गांव शादीपुर छीडोली गांव में एक कुएं पर पहले कभी जल नहीं चढ़ाया जाता था और ना ही यह पुश्तैनी जगह है। यह विवादित जगह है। इस पर प्रशासन की अनुमति के बाद ही कोई नया धार्मिक स्थल बनाने का आदेश था। कुछ लोग कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करते हुये जबरदस्ती उसी जगह पर जल चढ़ाने का प्रयास कर रहे थे। इनमें कुछ कांवडिया भी शामिल थे। जिन्हें रोका जा रहा था।
अभद्र व्यवहार की कराई जा रही जांच
डीसीपी सेंट्रल के अनुसार, इन्हीं कांवड़ियों में एक भगवा वस्त्र धारी युवक जबरन विवादित स्थल पर जल चढ़ाने की बात कह रहा था जबकि उस समय न उसके पास जल था न कांवड़। ऐसे में उसे रोका गया। सभी कांवड़ियों को घर भेज दिया गया। बादलपुर थाना प्रभारी द्वारा किए गए इस बर्ताव का वीडियो किसीने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अभद्रता का आरोप लग रहा है, उसकी जांच कराई जा रही है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फिलहाल पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कांवड़िए के साथ अभद्रता की वीडियो के मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद जो भी सत्यता पाई जाएगी, उसके अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।