Home Breaking News भगवानपुर में आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने किया हमला, दो हायर सेंटर रेफर
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

भगवानपुर में आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने किया हमला, दो हायर सेंटर रेफर

Share
Share

भगवानपुर: भगवानपुर के मानक मजरा गांव स्थित आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने 16 मई की देर रात हमला कर दिया। जिसमें नवाब व मोनिश गंभीर रूप से घायल हो गए। एक तीसरे युवक साजेब को हल्की फुल्की चोट आई है।मामले की जानकारी परिजनों व ग्रामीण लगी। मामले की जानकारी पाकर सभी बाग की ओर दौड़े, इसके बाद घायलों को भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से नवाब वह मोनिश को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। एक युवक शाजेब को उपचार देकर घर भेज दिया।

मामले की जानकारी वन विभाग रेंजर को दी गई, जिसके बाद बुधवार की सुबह 4:00 बजे रेंजर विनय राठी ने टीम को मानक मजरा गांव रवाना कर दिया। टीम जंगल में गुलदार को तलाश रही है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहली बार पकड़ी 300 करोड़ की ड्रग्स

बताया गया है कि दो युवक नवाब और मोनिश की हालत बड़ी गंभीर है। जिनको गुलदार ने हाथ ,पैर तथा सर में पंजो तथा दांतों से हमला करके घायल किया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं क्षेत्र में गुलदार के हमले से दहशत बनी हुई है। लोग खेत में काम करने के लिए समूह बनाकर जा रहे हैं।

See also  कांग्रेस ने भाजपा मीडिया प्रभारी के ज्ञान पर दागे सवाल..
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...