Home Breaking News जिम ट्रेनर का पिता निकला अपने बेटे का हत्यारा, पूछताछ में बताया- ‘नहीं है कोई पछतावा, मुझे…’
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

जिम ट्रेनर का पिता निकला अपने बेटे का हत्यारा, पूछताछ में बताया- ‘नहीं है कोई पछतावा, मुझे…’

Share
Share

दक्षिणी दिल्ली। पुलिस ने देवली एक्सटेंशन गांव में जिम ट्रेनर गौरव सिंघल की हत्या के आरोप में उसके पिता रंगलाल सिंघल को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी पिता ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर बदमाशों से अपनी आंखों के सामने बेटे की हत्या कराई थी। उसने अपने अपमान और अपनी पत्नी को दुखी देखने के लिए वारदात को अंजाम दिया।

एक महीने पहले गौरव ने रंगलाल के साथ गाली-गलौज की थी। दक्षिण जिला के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि आरोपित की पहचान देवली एक्सटेंशन निवासी रंगलाल सिंघल के रूप में हुई है।

पत्नी और दो बेटों से अलग रहता था रंगलाल

रंगलाल अपनी पत्नी व दो बेटों से अलग रहता था। उनके बीच पिछले 15 साल से झगड़ा चल रहा था। आरोपित ने बताया कि वह अपने बेटे गौरव सिंघल से काफी परेशान था। गौरव आए दिन उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करता था।

बेटा अक्सर मुझसे मारपीट करता था

वह मारपीट पर भी उतारू हो जाता था। उसकी पत्नी भी बेटे का साथ देती थी और कभी भी ठीक से बात नहीं करती थी। देवली एक्सटेंशन में बुधवार रात को गौरव सिंघल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। बृहस्पतिवार को गौरव की शादी थी।

पुलिस को ऐसे मिली आरोपी की लोकेशन

रंगलाल ने वारदात के बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया था। जब वह जयपुर पहुंच गया तो आरोपित ने अपना मोबाइल ऑन कर पड़ोसी को कॉल की। उसने अपने बेटे की मौत के बारे में पूछा। तब ही पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन मिल गई।

See also  अवैध संबंध के शक में हत्या, पति ने देर रात पत्नी को सुलाई मौत की नींद; बच्चों ने पिता को किया पुलिस के हवाले

राजस्थान में बसने की कर ली थी तैयारी

आरोपित रंगलाल वारदात करने के बाद टैक्सी बुक कर जयपुर पहुंच गया था। वह पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के अजमेर में बसना चाहता था। इसलिए आरोपित अपने घर से 50 लाख रुपये के जेवर और 15 लाख रुपये लेकर घर से फरार हुआ था।

पुलिस ने आरोपी से जेवर, रुपये, कैंची व एक रॉड बरामद की है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपित रंगलाल सिंघल ने तीन बदमाशों को डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर बुलाया था।

बदमाशों को 75 हजार रुपये एडवांस दे दिए गए थे। सभी बदमाश दिल्ली इलाके के रहने वाले हैं और इनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जांच में लगी है।

चार महीनों से कर रहा था पूरी प्लानिंग

आरोपित पिछले चार माह से अपने बेटे की हत्या की तैयारी कर रहा था, लेकिन उसको मौका नहीं मिल पा रहा था। बुधवार को उसने बेटे की हत्या इसलिए कराई, चूंकि सभी शादी की खुशी में व्यस्त थे और बेटे को दूसरे घर में बुलाकर हत्या करा दी। इससे उसकी चीख बैंड के शोर में दब गई।

पिता-पुत्र में सुलह कराने के लिए कुछ दिन पहले मोहल्ले में पंचायत हुई थी। पिता-पुत्र के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया था। बताया गया कि पंचायत में भी बेटे गौरव ने अपने पिता की बेइज्जती करते हुए एक होने से मना कर दिया था।

…ताकि लड़की का जीवन न हो बर्बाद

रंगलाल ने शादी से एक दिन पहले अपने बेटे गौरव सिंघल की हत्या इसलिए कराई, ताकि उससे शादी करने वाली लड़की का जीवन बर्बाद न हो।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...