उन्नाव। छह दिन से लापता निजी शिक्षक की हत्याकर उसका शव हाथ-पैर बांधकर गंगा किनारे रेती पर फेंक दिया गया। शनिवार देरशाम बांगरमऊ क्षेत्र में गंगा किनारे शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। भाई ने कपड़ों व जूतों से शव की पहचान की।
बतातें चलें कि कानपुर देहात थाना अकबरपुर क्षेत्र के तिस्ती गांव का तीस वर्षीय आशुतोष रैना बिल्हौर क्षेत्र के पलिया ककवन स्थित निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। शनिवार देर रात बांगरमऊ क्षेत्र के मल्लाहन पुरवा गांव के पास नदी के किनारे उसका हाथ पैर बंधा शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच की। शव की शिनाख्त जूता व कपड़ों से की गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी शिक्षक के परिजनों को दी।
आशुतोष के बड़े भाई अभिलाष रैना के मुताबिक 16 दिसंबर की सुबह आशुतोष बाइक से बिल्हौर निवासी मौसा के यहां जाने की बात कहकर घर से निकला था। तब से उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। सीओ विजय आनंद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।