Home Breaking News आइजोल से 13 करोड़ की हेराइन जब्त; 2400 किलो विस्फोटकों की बरामदगी मामले में एक गिरफ्तार
Breaking Newsराष्ट्रीय

आइजोल से 13 करोड़ की हेराइन जब्त; 2400 किलो विस्फोटकों की बरामदगी मामले में एक गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। सरकार के खिलाफ लड़ रहे म्यांमार स्थित एक समूह के लिए 2,400 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों की बरामदी के सिलसिले में एनआइए ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एनआइए प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में आइजल से 54 वर्षीय लाल रिंगसांगा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जांच एजेंसी ने कहा कहा कि यह खेप म्यांमार स्थित संगठन के लिए थी। आशंका है कि वह संगठन चिन नेशनल फ्रंट (सीएनएफ) था, जो म्यांमार सरकार से लड़ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

एनआइए ने कहा कि यह मामला 21 जनवरी को मिजोरम में टिपा से एक वाहन से 2,421 किलोग्राम विस्फोटकों, एक हजार डेटोनेटरों, 4,500 मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज वायर, 73,500 भारतीय रुपये और 9.35 लाख म्यांमार क्यात की बरामदगी से जुड़ा है। इस वाहन में संगकिमा (म्यांमार का नागरिक), एमसी लालुंगरुआलपुइया और लाललेंगलियाना यात्रा कर रहे थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

असम में चार क्विंटल से अधिक गांजा बरामद

वहीं, दूसरी तरफ असम पुलिस ने मंगलवार रात करीमगंज के चुराईबाड़ी क्षेत्र में एक ट्रक से चार क्विटल से अधिक गांजे की बरामदगी की है। पुलिस द्वारा रोके जाने पर ट्रक चालक और क्लीनर मौके से भागने में सफल रहे।

जब्त गांजे की कीमत करीब 41 लाख

चुराईबाड़ी पुलिस चौकी प्रभारी निरंजन दास ने कहा कि इसकी कीमत लगभग 41 लाख रुपये है। इसे ट्रक में छुपाकर ले जाया जा रहा था। मामला दर्ज कर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। इसके मालिक की तलाश की जा रही है।

See also  Arvind Kejriwal को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...