Home Breaking News केरल में बम धमाका: यूपी में हाईअलर्ट, ऑनलाइन कार्यक्रमों पर ATS की नजर, कई जिलों पर विशेष निगरानी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

केरल में बम धमाका: यूपी में हाईअलर्ट, ऑनलाइन कार्यक्रमों पर ATS की नजर, कई जिलों पर विशेष निगरानी

Share
Share

लखनऊ। केरल के एर्नाकुलम के एक कन्वेंशन सेंटर में बम धमाकों के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस को इजरायल और हमास युद्ध से जुड़े हर प्रकार के प्रदर्शन पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।

इस संदर्भ में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीमें और पुलिस प्रदेश में हर प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। पिछले कुछ समय में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आतंकी गतिविधियों में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

घटना के बारे में जुटाई जा रही जानकारी 

इस बारे में विशेष पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि केरल की घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस केरल पुलिस और केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों के संपर्क में है।

उन्होंने बताया कि केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। साथ ही इजरायल व हमास युद्ध के मद्देनजर होने वाले प्रदर्शनों पर भी नजर रखी जा रही है।

See also  पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज उर्फ भूरा गिरफ्तार, आठ महीने से फरार था आरोपी
Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...