Home Breaking News High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर से हैं पीड़ित तो इन सोडियम फूड्स से रहें दूर!
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर से हैं पीड़ित तो इन सोडियम फूड्स से रहें दूर!

Share
High Blood Pressure
Share

High Blood Pressure Diet: हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप एक धीमी गति से बढ़ने वाला रोग है, जो उम्र के साथ कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दरवाज़े खोलता है, जिसमें दिल का दौरा, गुर्दे की समस्या, दृष्टि हानि, यौन रोग और डिमेंशिया शामिल हैं। ज़्यादातर लोग इसे हल्के में लेते हैं, इस बात से अंजान कि हाई ब्लड प्रेशर से स्वास्थ्य से कई जोखिम जुड़े हैं। अभी तक यह साफ नहीं है कि हाई ब्लड प्रेशर क्यों होता है, लेकिन कई ऐसे कारक हैं जो इसके पीछे की वजह हो सकते हैं, और उनमें से ही एक है डाइट।

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, आहार में ज़्यादा फल, सब्ज़ियां, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज शामिल करने से उच्च रक्तचाप से पीड़ित रोगी को स्थिति का प्रबंधन करने में मदद मिल सकती है, जबकि नमक और चीनी का अधिक सेवन उनके लिए ख़तरा पैदा कर सकता है।

आइए जानें नमक युक्त ऐसी 5 खाने की चीज़ें, जिन्हें आपको डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए

ब्रेड

ब्रेड हमारे रोज़ की डाइट का अहम हिस्सा है। सुबह मक्खन या फिर अंडे के साथ एक स्लाइस ब्रेड हमारा पेट अच्छी तरह से भर देती है। हालांकि, क्योंकि यह सोडियम से भरपूर होती है इसलिए सेहत को नुकसान भी पहुंचाती है। साथ ही इसे बनाने के लिए मैदे का इस्तेमाल होता है, जिससे वज़न बढ़ सकता है। सोडियम से ख़ून में फ्लूएड का संतुलन भी बिगड़ता है और ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ता है। हाइपरटेंशन के मरीज़ों को ब्रेड से दूरी बनानी चाहिए।

​High Blood Pressure Diet: प्रोसेस्ड मीट

See also  घुटने के दर्द से बचना है तो करें साइकिलिंग

डिब्बा बंद चिकन, फिश, स्प्रेड्स, हैम, हॉटडॉग, सॉसेज आदि उच्च स्तर पर प्रोसेस्ड होते हैं, जिसका मतलब इनमें प्रिसर्वेटिव और सोडियम का उच्च स्तर होता है। इन डिब्बा बंद खाने की चीज़ों को अन्य नमक युक्त खाने जैसे ब्रेड के साथ मिलाकर खाना और भी अनहेल्दी हो सकता है। इस तरह के खाने को खाने से ब्लड प्रेशर तो बढ़ ही है, साथ ही कैंसर का ख़तरा भी हो सकता है।

सूप

गर्मागर्म सूप किसको पसंद नहीं आता होगा, ख़ासतौर पर सर्दियों में। हालांकि, सूप को बनाने में समय लगता है और महनत भी, इसलिए हम आमतौर पर रेडी-टू-मेक सूप की तरफ ही जाते हैं। इसमें सिर्फ हमें गर्म पानी मिलाने की ज़रूरत होती है और आपका सूप तैयार। लेकिन लोग यह नहीं जानतें कि पैक्ड सूप से न तो पोषण मिलता है और साथ ही इसमें सोडियम की उच्च मात्रा भी होती है। इसलिए घर पर सूप बनाना बेहतर है।

High Blood Pressure Diet: डिब्बा बंद टमाटर के प्रोडक्ट्स

केचअप, सॉस और पास्ता सॉस जैसे डिब्बा बंद टमाटर के प्रोडक्ट्स में भी सोडियम की मात्रा ज़्यादा होती है। साथ ही यह कैमिकल्स और चीनी से भी भरे होते हैं। इन्हें खाने से ब्लड प्रेशर, कैंसर का ख़तरा और वज़न बढ़ता है।

​इन चीज़ों से भी रहें दूर

चीनी और सोडियम युक्त खाने के अलावा हाईपरटेंशन के मरीज़ों को इन चीज़ों से भी दूरी बनानी चाहिए।

चीनी: चीनी आपके ब्लड प्रेशर के स्तर को कई तरह से प्रभावित कर सकती है। इनमें से सबसे आम समस्या है वज़न बढ़ना, जो सीधे तौर पर ब्लड प्रेशर के स्तर को बढ़ाती है।

See also  देर रात तक जागना सेहत को पड़ सकता है भारी, जानें कैसे

ट्रांस फैट: संतृप्त और ट्रांस वसा की अधिकता धमनियों की परत को मोटा कर सकती है और रक्तचाप के स्तर को बढ़ाने का काम कर सकती है।

शराब: एल्कोहॉल युक्त ड्रिंक्स में चीनी के साथ-साथ कैलोरी भी काफी होती है। इसके सेवन से जो लोग हाईपरटेंशन के मरीज़ हैं, उनमें ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है।

High Blood Pressure Diet: बीपी से पीड़ित हैं, तो ये चीज़ें खाएं

अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए और लंबी व हेल्दी लाइफ जीने के लिए हमें डाइट पर ध्यान देना ही होगी। जो लोग हाइपरटेंशन से पीड़ित होते हैं, वे डाइट की मदद से इसको अच्छी तरह मैनेज कर सकते हैं। नीचे दी गई चीज़ों को ज़रूर शामिल करें।

– ऐसी चीज़ें जो पोटैशियम से भरपूर हों, जैसे केला।

– कैल्शियम से भरपूर खाना जैसे स्किम दूध और दही

– लीन मीट

– ताज़ा फल

– हरी सब्ज़ियां

– साबुत अनाज

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह, पाकिस्तान पर अब भारत का समुद्री अटैक

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जम्मू और अन्य तीन राज्यों में किए गए हमलों...

Breaking Newsराष्ट्रीय

‘चाइनीज माल’ HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस! भारत ने चुन-चुनकर गिराईं मिसाइलें

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह भारत के हारोप ड्रोन ने लाहौर में पाकिस्तान...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Operation Sindoor पर बॉलीवुड में जंग, टाइटल रजिस्टर करने के लिए 15 फिल्म स्टूडियो में मची होड़

हैदराबाद: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर...