Home Breaking News नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी की मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी की मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा।  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर झट्टा के सामने तेज रफ्तार अमेज कार एक्सप्रेस-वे पर पंक्चर खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। हादसे में पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जुनैद रजा खां की पत्नी सीमा खान की मौत हो गई। वह कार में सवार थीं।

सेक्टर 44 नोएडा की रहने वाली थीं सीमा

इस भीषण हादसे में कार में सवार तीन अन्य लोग सिराज अहमद, जलील खान व अब्दुल घायल हो गए। अब्दुल कार चला रहे थे। सीमा नोएडा के सेक्टर-44 में रहती थीं। जलील व अब्दुल अलीगढ़ के रहने वाले हैं, जबकि सिराज भी नोएडा के सेक्टर 76 में रहते हैं।

नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी कार सवार अलीगढ़ से नोएडा की तरफ आ रहे थे। एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक पंक्चर हो गया। चालक ने ट्रक को किनारे खड़ा कर रिफ्लेक्टर लगाया था जो कि कार चालक को नहीं दिखा। इसी वजह से कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। बुधवार दोपहर एक बजे के करीब जब हादसा हुआ तो लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हुई।

हादसे में जान गंवाने वाली टीचर थीं

लोगों ने तीनों घायलों को फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में जान गंवाने वाली सीमा खान अंग्रेजी की टीचर थीं। वह कोचिंग भी पढ़ाती थीं। वह अपने पिता से मिलने के लिए अलीगढ़ गई थीं। वहां से नोएडा लौट रही थीं। सीमा के पति जुनैद इन दिनों नैनीताल गए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही वह नोएडा लौट आए। जुनैद को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है।

See also  CM योगी ने बाघंबरी मठ जाकर महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, कही यह बात

100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी कार की रफ्तार

पुलिस जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी। इसमें सीवा सवार होकर आई थी वह एक पूल टैक्सी है। सभी लोग अलग-अलग किराया देकर अलीगढ़ से नोएडा के लिए सवार हुए थे, जो कि एक दूसरे से पूर्व में परिचित नहीं थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...