Home Breaking News अब कैसी है रोहित शर्मा की चोट, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं?
Breaking Newsखेल

अब कैसी है रोहित शर्मा की चोट, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगे या नहीं?

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कई बातों पर चर्चा की साथ ही टीम कांबिनेशन और अपनी फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी। हिटमैन ने नाकआउट मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि हम नाकआउट मैच की इंपोर्टेंस को समझते हैं लेकिन एक मैच का खराब प्रदर्शन आपको खराब नहीं बता सकता।

नाकआउट में अच्छा प्रदर्शन जरूरी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हमें अच्छा खेलना होगा। नाकआउट में आपको अच्छा करना होगा लेकिन आपको ये नहीं भूलना होगा कि खिलाड़ियों और टीम ने इतिहास में क्या अच्छा किया है। मैं इस पर विश्वास नहीं करता कि एक मैच आपको डिफाइन करे। पिछले साल दुबई में हमें पता था कि ग्राउंड की बाउंड्री पर ज्यादा चेंज नहीं है। आस्ट्रेलिया में कहीं बड़ी बाउंड्री है तो, कहीं छोटी हैं। कहीं एक तरफ से छोटी है तो आपको उसके हिसाब से एडजस्ट करना होगा। हमने इसको लेकर काफी बात की है। हमने कोशिश की कि जल्द से जल्द एडजस्ट करें।

सूर्यकुमार को पसंद हैं बड़े मैदान

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल के बारे में कहा कि हम उनके प्रदर्शन से परेशान नहीं हैं। उन्हें ज्यादा ओवर करने को नहीं मिले है। हमें ऐसी परिस्थिति नहीं मिली कि हम उन्हे पावरप्ले में गेंदबाजी करा सकें जो उनका मजबूत पक्ष है। मुझे लगता है कि वह अच्छी परिस्थिति में हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव के बारें में कप्तान ने कहा कि वो ऐसा व्यक्ति है कि जो अपने साथ बैगेज लेकर नहीं चलता। मैं सूटकेस की बात नही कर रहा। वह बहुत शॉपिंग करता है। वह जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता है वैसे ही करता है चाहे टीम का स्कोर 10/2 हो या 100/2 हो। उसने मुझसे कहा था कि उसे छोटे नहीं बड़े ग्राउंड पसंद हैं क्योंकि वहां बड़े गैप दिखाई देते हैं। छोटे गैप पसंद नहीं।

सहम गए ऑफिस में नाईट शिफ्ट करने वाले, ऑटो से निकल भागे लोग- भूकंप ने दिल्ली को डराया

पंत व कार्तिक में से किसे मिलेगा मौका

See also  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर बरसे वेंकटेश प्रसाद, शोएब बशीर के वीजा विवाद पर जमकर धोया

अपनी फिटनेस के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि जिम्बाम्बे के मैच से पहले हमें नहीं पता था कि हमारा सेमीफाइनल किससे होगा। रिषभ ने इस टूर में गैरआधिकारिक अभ्यास मैच के अलावा कोई मैच नहीं खेला था। हमें नहीं पता था किससे सेमीफाइनल होगा। किसी को आप सीधे सेमीफाइनल में नहीं उतार सकते। हम सोचा कि अगर हमे बाएं हाथ के बल्लेबाज की आवश्यकता होगी तो पंत को जिम्बाम्बे के खिलाफ उतारा। अगले मैच के लिए दोनों विकेटकीपर उपलब्ध हैं और गुरुवार को फैसला करेंगे कौन खेलेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...