Home Breaking News नोएडा के इस पॉश इलाके में बदमाश दिनदड़ाड़े कैसे ले उड़े महिला के गले से चेन
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के इस पॉश इलाके में बदमाश दिनदड़ाड़े कैसे ले उड़े महिला के गले से चेन

Share
Share

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-50 के पास से बाइक सवार दो बदमाश ने बुधवार शाम एक महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आशीष जैन नामक एक व्यक्ति ने दर्ज कराई एफआइआर में बताया कि उनकी बहन गरिमा जैन सेक्टर-50 के एफ- ब्लाक के पास बुधवार शाम पति के साथ खड़ी थीं, तभी बाइक पर सवार होकर आया एक बदमाश उनके गले से सोने की चेन छीन ली।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बदमाश लूट करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।

जिस समय यह घटना हुई वहां पर काफी लोग आसपास खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश पहले से ही बाइक स्टार्ट करके खड़ा है तथा जैसे ही महिला उनके पास पहुंचती हैं वह लूट करके भाग जाता है।

लोगों में भय का माहौल

इस घटना के चलते लोगों में भय व्याप्त है। कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है तथा यूजर्स ने पुलिस अधिकारियों से बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कुछ लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं।

See also  दिल्ली-एनसीआर में छात्रों और अन्य लोगों को नकली इंजेक्शन की ऑनलाइन सप्लाई कर नशेड़ी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...