Home Breaking News यूपी में भीषण विस्फोट से मचा कोहराम, बाल-बाल बचे भाजपा नेता
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में भीषण विस्फोट से मचा कोहराम, बाल-बाल बचे भाजपा नेता

Share
Share

जेवर। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में रविरात देर शाम को एक आयोजन के दौरान पंडाल में बम जैसी वस्तु में तेज घमाके से हड़कंप मच गया। इस दौरान स्थानीय सांसद समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया वरना जान-मान का बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे के दौरान भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई गणमान्य व्यक्ति घायल तक नहीं हुआ है।

पूरा मामला गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में हुआ। यहां पर दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर पर चल रहे परशुराम जयंती समारोह में रविवार देर रात पंडाल के ऊपर बम जैसी वस्तु  फटने से आग लग गई। कार्यक्रम में भाजपा के दो सांसद, एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद रहे। वहीं, शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, दाऊजी मंदिर परिसर स्थित परशुराम मंदिर परिसर में रविवार देर शाम कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद महेश शर्मा, अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे थे।

आयोजकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था, उसी दौरान रात करीब साढ़े दस बजे पंडाल के ऊपर जोरदार धमाके के साथ बम फटने की आवाज से भगदड़ मच गई। देखते ही देखते पंडाल में आग लग गई।

भगवान परशुराम युवा सेवा समिति के महा सचिव हेमन्त कुमार व अध्यक्ष शिवकुमार ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

See also  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बस दुर्घटना; छह की मौत, 50 घायल

वहीं, जेवर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि मंच से थोड़ी दूरी पर आतिशबाजी की जा रही थी, हो सकता है कोई पटाखा छिटककर वहां तक पहुचा हो। इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

नेपाल फेस्टिवल इंडिया 2025: भारत-नेपाल व्यापार, पर्यटन एवं संस्कृति का भव्य उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न

आयोजक: एवेरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सह-आयोजक: नेपाल राजदूतावास, नई दिल्ली...